Viral Video: इन लोगों ने पहना अजब गजब मास्क, पहनी पानी की बोतल, तस्वीरें देखकर नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी
कोरोनावायरस महामारी के प्रकोप को पूरी दुनिया झेल रही है. मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना अनिवार्य कर दिया गया है. लेकिन दुनिया में कुछ लोग ऐसे हैं जो अजब-गजब मास्क लगा रहे हैं, जिसे देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे हैं जो कोरोना से इतने ज्यादा डरे हैं कि अपना पूरा चेहरा ही किसी डरावने मास्क से ढंक ले रहे हैं
कोरोनावायरस महामारी के प्रकोप को पूरी दुनिया झेल रही है. मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना अनिवार्य कर दिया गया है. लेकिन दुनिया में कुछ लोग ऐसे हैं जो अजब-गजब मास्क लगा रहे हैं, जिसे देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे हैं जो कोरोना से इतने ज्यादा डरे हैं कि अपना पूरा चेहरा ही किसी डरावने मास्क से ढंक ले रहे हैं, जिन्हें देखकर कोई भी डर जाए. वहीं कुछ लोग ऐसे हैं जो मास्क सिर्फ इसलिए लगा रहे हैं क्योंकि उन पर फाइन न लगे. यानी की वे सिर्फ खाना पूर्ति के लिए मास्क लगा रहे हैं. इससे अच्छा तो ये मास्क ही न लगाए. सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे ही लोगों की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रही हैं. जो मास्क पहनने के नाम पर लोगों को हंसाने और डराने का काम कर रहे हैं.
इन्स्टाग्राम पर subwaycreatures नाम का एक पेज हैं. इस पेज पर उन्हीं लोगों की तस्वीरें या वीडियो पोस्ट की जाती हैं, जिन्होंने मास्क ठीक से नहीं पहना है, या जो अजीबों गरीब मास्क पहनकर लोगों को डराने का काम कर रहे हैं. इस पेज के लिए 20 लाख से भी ज्यादा फ़ॉलोवर्स हैं. आइए आपको दिखाते हैं कुछ वायरल तस्वीरें और वीडियोज.
मेरा नाम जोकर:
इन्होने सिर्फ दिखावे के लिए मास्क पहन रखा है:
मैडम ने गुब्बारा ही पहन लिया:
मोहतरमा ने मास्क की जगह शॉर्ट्स पहन लिया:
इन्हें कौन समझाए मास्क से मुंह सिर्फ मुंह नहीं नाक भी ढंकते हैं:
मास्क नहीं मिला तो कुछ भी लपेट लिया:
मास्क की जगह मैडम ने हरे पत्ते लगा लिए:
साक्षात भूत:
इससे ज्यादा डरावना कुछ हो सकता है?
मास्क की जगह छाता पहन लिया:
मास्क की जगह हेलमेट है लाइट वाले कपड़े:
पानी की बोतल ही पहन ली:
आंख पर नहीं मास्क मुंह पर लगाते हैं:
पानी की बोतल पहन ली:
ऊपर दी गई तस्वीरों में कुछ लोगों ने मास्क के मजाक किया है, वहीं कुछ लोगों ने कोरोना से बचने का अच्छा जुगाड़ किया है. वहीं कुछ लोगों ने तो ऐसे डरावने मास्क पहने हैं कि रात के वक्त कोई भी डर जाए. कमजोर दिल वाले को तो अटैक भी आ जाए.