ऋषिकेश में राफ्टिंग स्टाफ और पर्यटक के बीच हुई लड़ाई, चप्पू से जमकर की एक-दूसरे की पिटाई, देखें Viral Video
देवभूमि उत्तराखंड के ऋषिकेश से एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें राफ्टिंग स्टाफ को आपस में भिड़ते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में राफ्टिंग स्टाफ के दो लोगों के बीच जमकर लड़ाई हो जाती है और दोनों एक-दूसरे को चप्पू से पिटाई कर रहे हैं.
Viral Video: सोशल मीडिया (Scial Media) पर अक्सर कई तरह के वीडियो देखने को मिलते रहते हैं, जिसे देखकर कभी हैरानी होती है तो कभी हंसी आती है. कई बार किसी छोटी सी बात को लेकर दो लोगों के बीच बहस इस कदर बढ़ जाती है कि नौबत मारपीट तक आ जाती है. आए दिन मारपीट से जुड़े वीडियो भी देखने को मिल जाते हैं. इसी कड़ी में देवभूमि उत्तराखंड (Uttarakhand) के ऋषिकेश (Rishikesh) से एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें राफ्टिंग स्टाफ को आपस में भिड़ते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में राफ्टिंग स्टाफ (Rafting Staff) और पर्यटकों के बीच जमकर लड़ाई हो जाती है और दोनों एक-दूसरे को चप्पू से पिटाई कर रहे हैं.
इस वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे शेयर किए जाने के बाद से अब तक 389k व्यूज मिल चुके हैं. इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर की हैं. एक यूजर ने लिखा है- यह लोग घूमने जाते हैं कि इस तरह से लड़ने जाते हैं. वहीं एक अन्य ने लिखा है- यह सब गंवार हैं, दिखावे के लिए जाते हैं और वहां जाकर अपना असली चेहरा दिखाते हैं. यह भी पढ़ें: राफ्टिंग के दौरान हीरोपंती दिखाना शख्स को पड़ा भारी, गाइड की बात सुने बिना ही नदी में लगा दी छलांग और फिर... (Watch Video)
राफ्टिंग स्टाफ और पर्यटकों के बीच लड़ाई
वीडियो उत्तराखंड के ऋषिकेश का है, जहां नाविक और राफ्टिंग करने आए पर्यटकों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद देखते ही देखते इतना ज्यादा बढ़ गया कि नाव चलाने वाले एक-दूसरे पर बुरी तरह से हमला करने लगते हैं, जिससे कई सारे लोग जख्मी हो जाते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से लोग एक-दूसरे पर चप्पू से वार कर रहे हैं. एक शख्स नदी में गिरा हुआ है, जबकि नाव पर बैठा एक शख्स लगातार चप्पू से वार कर रहा है.