तमिलनाडु: बस में बीयर पीते नजर आए स्कूली छात्र, वीडियो वायरल होने के बाद जांच में जुटी पुलिस (Watch Viral Video)
तमिलनाडु से छात्रों का एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं, जिसमें बस के भीतर स्कूल यूनिफार्म पहने हुए छात्र बीयर पीते नजर आ रहे हैं. घटना राज्य के चेंगलपट्टू जिले की बताई जा रही है. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और इस मामले की तफ्तीश में जुट गई.
तमिलनाडु (Tamil Nadu) से छात्रों का एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं, जिसमें बस के भीतर स्कूल यूनिफार्म पहने हुए छात्र बीयर (Beer) पीते नजर आ रहे हैं. घटना राज्य के चेंगलपट्टू जिले (Chengalpattu District) की बताई जा रही है. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और इस मामले की तफ्तीश में जुट गई. रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बस में बीयर पीते हुए स्कूली छात्रों, दोनों लड़कों और लड़कियों के एक समूह के वीडियो के वायरल होने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक, छात्र एक सरकारी स्कूल के हैं और वे तिरुकुझाकुंद्रम (Thirukuzhakundram) से ठाचूर (Thachur) जा रहे थे.
स्कूल यूनिफॉर्म में छात्रों द्वारा बीयर पीते हुए वीडियो वायरल होने के बाद तमिलनाडु शिक्षा विभाग ने जांच शुरू कर दी. विस्तृत जांच करने के बाद पता चला कि ये सभी छात्र चेंगलपट्टू के एक सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं, जिसके बाद मामले को पुलिस को सौंप दिया गया. यह भी पढ़ें: Expensive French Fries In The World: ये है दुनिया का सबसे महंगा फ्रेंच फ्राइज, देखें कैसे बनाते हैं
देखें वीडियो-
गौरतलब है कि चेंगलपट्टू जिला शिक्षा अधिकारी रोज निर्मला (Education Officer Rose Nirmala) ने आईएएनएस को बताया कि घटना स्कूल के बाहर हुई है और पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. एक बार जब वो रिपोर्ट देंगे तो हम उचित कार्रवाई करेंगे. उन्होंने यह भी बताया कि घटना मंगलवार की है.