बरसात के सुहाने मौसम में Skore कंडोम कंपनी ने शेयर किया ये नटखट एड, देखें
बरसात के मौसम में स्कोर कंडोम कंपनी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया ऐसा एड जिसकी इंटरनेट पर हो रही है चर्चा. इससे पहले भी ये कंपनी इसी तरह के क्रिएटिव एड शेयर करती आई है. आप खुद ही इस एड पर डालें एक नजर
बरसात की झमाझम के साथ ही इस सुहाने मौसम की शुरुआत हो चुकी है. देशभर के कई हिस्सों में इस मौसम ने दस्तक दे दी है. मौसम के इस बदलते रोमांटिक मिजाज के साथ ही अब कंपनीयों ने भी मजेदार अंदाज में अपने प्रोडक्ट का प्रचार शुरू कर दिया है. स्कोर कंडोम (Skore Condoms) कंपनी ने ट्विटर पर बेहद ही नटखट सा एड (Ad) शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर लोगों का खूब ध्यान आकर्षित कर रहा है.
ट्विटर पर एड शेयर किया गया और कैप्शन दिया गया, "जब बरसात होती है तो दुनिया और भी नॉटी हो जाती है." इसी के साथ उस एड में लिखा था, रेन आउटसाइड, स्कोर इनसाइड."
इससे पहले इसी तरह से ट्रेंड के अनुसार, अन्य कंपनियों की तरह ही स्कोर कंडोम कंपनी भी इसी तरह के मजेदार एड शेयर करती आई है. इन मजेदार एड पर डालें एक नजर.
गेम ऑफ थ्रोन्स फिनाले
इलेक्शन के दिन पर
बीते कुछ दिनों स मुंबई में भारी बरसात दर्ज की गई है और ऐसे में स्कोर कंडोम ने वाकई सही वक्त पर सही अंदाज में अपने इस प्रोडक्ट का प्रचार किया है.