Shocking Viral Video: छोटी मछलियों, सांप और बिच्छू को निगल गई मछली, उल्टी करवाने पर पेट से निकले सैकड़ों जीव
मछली ने निगल लिए कई जीव (Photo Credits: X)

Shocking Viral Video: इंटरनेट के इस दौर में सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन हमारी नजर ऐसे वीडियोज पर भी पड़ जाती हैं, जिन्हें देखकर आंखों पर यकीन नहीं होता है. कई बार कुछ ऐसे वीडियोज हमारे सामने आ जाते हैं जिनके बारे में कल्पना भी नहीं की जा सकती है. अगर समंदर में रहने वाले जीवों की बात करें तो यहां अक्सर बड़ी मछलियों (Fishes) को अपने से छोटी मछलियों का शिकार करते देखा जा सकता है, लेकिन क्या कोई साधारण सी दिखने वाली मछली भी सैकड़ों जीवों को निगल सकती है. भले ही यह सुनने में अजीब लगे, लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसी मछली (Fish) का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि वो सांप (Snake), बिच्छू (Scorpion) और सैकड़ों छोटी मछलियों को निगल लेती है. जब उसे उल्टी कराई जाती है तब उसके पेट से इतने सारे जीव निकलते हैं, जिसे देखकर कोई भी हैरान हो सकता है.

इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर @TheFigen नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस पर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- ये नजारा काफी हैरान करने वाला है, जबकि दूसरे ने लिखा है- ये मछली तो महापेटू निकली. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 16.7 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Lamprey Fish Viral Video: डायनासोर का खून भी चख चुकी हैं ये रहस्यमय मछलियां, 45 करोड़ साल से धरती पर हैं मौजूद

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक साधारण सी मछली का पेट कुछ ज्यादा ही फूला हुआ नजर आ रहा है. ऐसे में जब रॉड डालकर मछली से उल्टी करवाई जाती है तो उसके मुंह से सांप, बिच्छू और सैकड़ों मछलियों समेत कई जीव बाहर निकलते हैं. मछली को देखकर ऐसा लगता है जैसे कि उसने पानी के सारे जीवों को अपने अंदर समा लिया है. इस नजारे को देख हर कोई हैरान हो रहा है.