Shocking Video: हवा में अटके झूले में काफी देर तक उल्टे लटके रहे लोग, रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो हुआ वायरल
रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग एम्यूजमेंट पार्क में झूले में मजे से झूला झूल रहे थे, तभी अचानक से झूला हवा में अटक गया, जिसमें बैठे लोग काफी देर तक हवा में उल्टे लटके रहे और एक झूले से लोग ऊंचाई से नीचे गिरने लगे.
Shocking Viral Video: किसी मेले में जब लोग अपने परिवार के साथ घूमने के लिए जाते हैं तो फिर झूले पर बैठकर लोग उसका आनंद लेना नहीं भूलते हैं. लजीज व्यंजनों को चटकारे लेकर खाने के साथ-साथ झूलों पर बैठना लोगों को खासा पसंद आता है, लेकिन कई बार झूले में झूलते समय कोई अनहोनी भी हो जाती है, जिससे लोगों की जान पर बन आती है. इसी कड़ी में रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें कुछ लोग एम्यूजमेंट पार्क में झूले में मजे से झूला (Swing) झूल रहे थे, तभी अचानक से झूला हवा में अटक गया, जिसमें बैठे लोग काफी देर तक हवा में उल्टे लटके रहे और एक झूले से लोग ऊंचाई से नीचे गिरने लगे.
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक झूला पूरी तरह से गोल है, जिस पर लोग बैठे हुए हैं. यह झूला गोल-गोल होते हुए ऊपर से नीचे की तरफ घूमता है, लेकिन यह बीच हवा में जाकर अटक गया. हवा में झूले के अटकने की वजह से लोग हवा में काफी देर तक उल्टे लटके रह गए. यह भी पढ़ें: Video: अजमेर में बड़ा हादसा, लोगों से भरा टावर झूला नीचे गिरा, कई लोग जख्मी
हवा में उल्ट लटके लोग
झूले से नीचे गिरने लगे लोग
वीडियो में देखा जा सकता है कि झूला हवा में सीधा ऊपर पहुंचा और जमीन से नब्बे डिग्री के एंगल पर जाकर अटक गया. इसमें जितने लोग सवार से वो सभी हवा में उल्टे लटके रह गए. इसके साथ ही शेयर किए गए दूसरे वीडियो में तेजी से घूम रहे झूले से लोग अचानक नीचे गिरने लगते हैं. इस भयावह मंजर को देख किसी के भी होश उड़ सकते हैं.