अच्छा-खासा आदमी iPhone की वजह से बन गया Gay, मांगा 15 हजार डॉलर का मुआवजा

दरअसल मामला रूस (Russia) का है. केस दायर करने वाले शख्स ने बताया कि एप्‍पल के स्मार्टफोन एप से बिटक्वॉइन (Bitcoin) मंगाया था. लेकिन किन उसे गेक्वॉइन (GayCoin) डिलीवर हो गया. शख्स ने कहा कि उसे इसके साथ एक लिखा हुआ नोट मिला था जिसमे कहा था कि पहले यूज करने से पहले उसे जज न करें. फिर युवक ने समलैंगिक संबंधों को ट्राई किया. अब शख्स कह रहा है कि इस यूज के बाद मेरी जिंदगी पूरी तरह से चेंज हो गई है.

अच्छा-खासा आदमी iPhone की वजह से बन गया Gay, मांगा 15 हजार डॉलर का मुआवजा
एप्पल लोगो (Photo Credits-PTI)

आज के इस दौरान मोबाइल फोन इंसान के जीवन का एक ऐसा हिस्सा बन गया है जिसके बिना वो खुद को अकेला महसूस करता है. आज लोग फोन को ऐसे चिपका के अपने साथ रखते हैं जैसे कोई खजाना हो. लेकिन फोन से सेहत को नुकसान होता है यह भी सभी भलीभांति जानते हैं. ऐसा ही सेहत से जुड़ा एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां एक शख्स ने मशहूर फोन कंपनी एप्‍पल (Apple) पर आरोप लगाया है कि उसके एक एप की वजह से वह गे (Gay) हो गया. जिसके लिए इस शख्स एप्पल के खिलाफ नैतिक नुकसान के लिए मुकदमा दायर किया है. इसके साथ (लगभग 15 हज़ार डॉलर या तकरीबन 11 लाख रुपये) के मुवाजे की मांग की है.

दरअसल मामला रूस (Russia) का है. केस दायर करने वाले शख्स ने बताया कि एप्‍पल के स्मार्टफोन एप से बिटक्वॉइन (Bitcoin) मंगाया था. लेकिन किन उसे गेक्वॉइन (GayCoin) डिलीवर हो गया. शख्स ने कहा कि उसे इसके साथ एक लिखा हुआ नोट मिला था जिसमे कहा था कि पहले यूज करने से पहले उसे जज न करें. फिर युवक ने समलैंगिक संबंधों को ट्राई किया. अब शख्स कह रहा है कि इस यूज के बाद मेरी जिंदगी पूरी तरह से चेंज हो गई है.

यह भी पढ़ें:- साउथ अफ्रीका: 17 फुट लंबे अजगर ने टूरिस्ट का किया पीछा, चढ़ा गाड़ी की बोनट पर, देखें वायरल वीडियो.

मेट्रो यूके की खबर के मुताबिक, अब युवक अपनी आपबीती के बाद कह रहा है कि एप्पल ने मेरे साथ हेराफेरी की और इसने समलैंगिकता (Same-Sex Relationships) की ओर धकेल दिया. शख्स इस बात को लेकर भी परेशान है कि कैसे वह अपने मां-बाप को इस बारे में बताएगा. खबरों के मुताबिक 20 सितंबर को दायर मुकदमे की सुनवाई 17 अक्टूबर को होगी.


संबंधित खबरें

ITA vs SCO, ICC Mens T20 World Cup Europe Qualifier 2025 Scorecard: रोमांचक मुकाबले में इटली ने स्कॉटलैंड को 12 रनों से हराया, हैरी मनेटी ने की ऑलराउंड प्रदर्शन; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

Italy vs Scotland, ICC Mens T20 World Cup Europe Qualifier 7th Match 2025 Live Toss And Scorecard Update: रोमांचक मुकाबले में इटली के कप्तान जो बर्न्स ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

Amazon Prime Day Sale 2025: Apple, Samsung और अन्य गैजेट्स पर पाएं बेहतरीन डील्स

Mumbai Shocker: समलैंगिक संबंधों की अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी से डर से 32 वर्षीय CA ने की आत्महत्या, एक युवती सहित दो लोग गिरफ्तार

\