Viral Video: गुजराती सिंगर पर लोगों ने की नोटों की बारिश, परफॉर्मेंस से खुश होकर बाल्टी भर-भर कर बरसाए पैसे

लोकप्रिय गुजराती लोक गायिका उर्वशी रदडिया का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन पर लोग नकदी से भरी बाल्टियों से पैसे की बारिश कर रहे हैं. क्लिप में उर्वशी रदडिया को मंच पर बैठकर भजन गाते हुए देखा गया है और उनके परफॉर्मेंस से खुश होकर उनके प्रशंसक पैसे का बारिश करते अपना प्यार लुटा रहे हैं.

गुजराती सिंगर पर पैसों की बारिश (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: भारत प्रतिभाशाली कलाकारों से समृद्ध है, जो देसी संगीत और भजन को बढ़ावा देते हैं. उसी तर्ज पर बात करते हुए लोकप्रिय गुजराती लोक गायिका (Gujarati Folk Singer) उर्वशी रदडिया (Urvashi Radadiya) का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें उन पर लोग नकदी से भरी बाल्टियों (Bucket of Cash) से पैसे की बारिश कर रहे हैं. क्लिप में उर्वशी रदडिया को मंच पर बैठकर भजन गाते हुए देखा गया है और उनके परफॉर्मेंस से खुश होकर उनके प्रशंसक पैसे की बारिश करते हुए अपना प्यार लुटा रहे हैं. उर्वशी रदडिया जिस स्टेज पर गा रही हैं, वह पहले से ही कैश से पूरी तरह ढका हुआ है. गायिका मुस्कुराते हुए हार्मोनियम से नोटों को हटाते हुए अपने परफॉर्मेंस को जारी रखती हैं, लेकिन उनकी गायिकी से खुश होकर लोग उन पर लगातार पैसों को बारिश करते रहे.

रदडिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया है और उन्होंने लोगों के बेशुमार प्यार के लिए आभार व्यक्त किया है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि परफॉर्मेंस गुजरात में श्री समस्त हीरावाड़ी समूह द्वारा आयोजित तुलसी विवाह समारोह के दौरान आयोजित किया गया था. यह भी पढ़ें: Viral Video: रोलर ब्लेड पर राजस्थानी लोक नृत्य कर महिला ने जीता सबका दिल, वीडियो हुआ वायरल

देखें वीडियो-

गुजराती सिंगर पर बाल्टी भर-भर कर हो रही नोटों की बारिश के इस वीडियो ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है. इस वीडियो पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा है- बढ़ते रहो, चमकते रहो. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- बहुत अच्छा दीदी, ढेर सारा प्यार. वहीं कुछ लोगों ने नोटों की बारिश करने को लेकर आपत्ति जाहिर की है और इसे अपमानजनक बताया है. बता दें कि रदडिया को गुजराती लोक की रानी कहा जाता है.

Share Now

\