Watch Video: पाकिस्तानी रिपोर्टर अमीन हफीज का फनी वीडियो हुआ वायरल, हाथ में तलवार लिए कर रहे थे यह काम
पाकिस्तान के मशहूर जियो न्यूज चैनल के रिपोर्टर अमीन हफीज एक बार अपने रिपोर्टिंग को लेकर सुर्खियों में हैं. जी हां इस बार वो किसी पुराने हवेली की छत पर शहंशाह बनकर हाथ में तलवार लिए रिपोर्टिंग करते हुए नजर आ रहे हैं.
पाकिस्तान (Pakistan) के मशहूर जियो न्यूज चैनल के रिपोर्टर अमीन हफीज (Amin Hafeez) एक बार फिर अपने रिपोर्टिंग को लेकर सुर्खियों में हैं. जी हां इस बार वो किसी पुराने हवेली की छत पर शहंशाह बनकर हाथ में तलवार लिए रिपोर्टिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. अमीन हफीज का यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह एक शंहशाह के रूप में हाथ में तलवार लिए किसी पुरानी हवेली के छत पर दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान वह वीडियो में मुगल शासकों के परिधान में नजर आ रहे हैं.
बता दें कि इससे पहले भी वो अपने अनोखे तरीके से रिपोर्टिंग के लिए सुर्खियों में रहे हैं. साल 2018 में उन्होंने लाहौर (Lahore) में एक गधे पर बैठकर रिपोर्टिंग की थी. अमीन हफीज इस दौरान लाहौर में गधे से संबंधित कारोबार पर बात कर रहे थे. इस रिपोर्टिंग के दौरान वो गधे पर सवार होकर बोले कि, 'इंसान और गधे का रिश्ता तो सदियों पुराना है, मगर लाहौर में गधों का कारोबार अचानक चमक उठने से गधे पालने वाले लोग खुशी से फूले नहीं समा रहे.'
यह भी पढ़ें- कंगाल पाकिस्तान की नए साल में हुई बेइज्जती, सबसे ख़राब पासपोर्ट की लिस्ट में इस नंबर पर
वहीं इसके अलावा वो कई बार स्थानीय मुद्दों को भी उठाते हुए नजर आएहैं. अमीन हफीज ने हाल ही में मवेशियों के चारा और लाहौर में पहली बारिश पर रिपोर्टिंग करके खूब सुर्खियां बटोरी थी. उन्होंने बारिश का रिपोर्टिंग करते हुए शहर में गरीब लोगों को क्या दिक्कतें होती हैं, वहीं संपन्न लोग इसका किस तरीके से लुत्फ उठाते हैं उसका जिक्र किया था.