OMG! सांप के आतंक से बचने के लिए शख्स ने ये क्या कर डाला? अपने करोड़ों की कीमत वाले घर में खुद ही लगा दी आग (See Pics & Video)

सुनने में भले ही अजीब लगता हो, लेकिन एक बेहद हैरान करने वाला वाकया अमेरिका से सामने आया है, जहां एक शख्स ने सांप के आतंक से छुटकारा पाने के लिए अपने ही हाथों से अपने करोड़ों के घर को आग के हवाले कर दिया. दरअसल, शख्स ने सांपों को घर से बाहर निकालने के लिए ऐसा कदम उठाया कि उसका घर ही जल गया और उसे एक बड़े हादसे का शिकार होना पड़ा.

शख्स ने अपने ही घर में लगाई आग (Photo Credits: Twitter)

Viral Video And Pics: जंगलों से निकलकर रिहायशी इलाकों में सांपों (Snakes) के घुसने की कई खबरें आए दिन देखने और सुनने को मिलती हैं. कई बार सांप (Snake) लोगों के घरों में घुस जाते हैं, जिन्हें रेस्क्यू करने के लिए स्नैक कैचर्स की मदद ली जाती है, लेकिन क्या आपने कभी यह सुना या देखा है कि किसी सांप के आंतक से छुटकारा पाने के लिए किसी ने अपने ही घर में आग लगा (Fire in House) दी हो? जी हां, यह सुनने में भले ही अजीब लगता हो, लेकिन एक ऐसा ही हैरान करने वाला वाकया अमेरिका (America) से सामने आया है, जहां एक शख्स ने सांप के आतंक से छुटकारा पाने के लिए अपने ही हाथों से अपने करोड़ों के घर को आग के हवाले कर दिया. दरअसल, शख्स ने सांपों को घर से बाहर निकालने के लिए ऐसा कदम उठाया कि उसका पूरा घर ही जल गया और उसे एक बड़े हादसे का शिकार होना पड़ा.

मोंटगोमरी काउंटी फायर डिपार्टमेंट ने इस हादसे की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. हालांकि यहां राहत की बात तो यह है कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन मकान मालिक की कुल संपत्ति को 1 मिलियन डॉलर से भी ज्यादा का नुकसान हुआ है. दमकल विभाग के प्रवक्ता पीट पिरिंगर ने तस्वीरों और वीडियो को ट्वीट कर लिखा है- बिग वुड्स आरडी अपडेट करें, घर में आग 11/23, कारण-आकस्मिक, घर के मालिक ने सांप के आंतक को खत्म करने के लिए धुएं का इस्तेमाल किया. यह माना जा रहा है कि कोयला जलाने के कारण क्षेत्र मूल, तहखाने, दीवारों, फर्श को भारी नुकसान हुआ है और करीब 1 मिलियन डॉलर की संपत्ति को नुकसान हुआ है. कोई हताहत नहीं हुआ है. यह भी पढ़ें: Snake And Lizard Fight: दो मॉनिटर छिपकली और सांप के बीच हुई जानलेवा लड़ाई, विशाल लिज़र्ड ने ऐसे की कुटाई

देखें वीडियो-

देखें तस्वीरें-

बताया जा रहा है कि अमेरिका में एक मकान मालिक ने अपने घर को सांपों के आतंक से मुक्त करने की कोशिश में अपने करोड़ों के घर को खुद ही आग लगा दी. मैरीलैंड मोंटगोमरी काउंटी में घर में आग लगने की घटना के बाद दमकल विभाग को सूचना दी गई. मकान मालिक ने सांपों को भगाने की कोशिश में कोयले के धुएं का इस्तेमाल किया, लेकिन कोयले के कारण घर में आग लग गई. रिपोर्ट के अनुसार, शख्स ने इस घर को हाल ही में 1.8 मिलियन डॉलर में खरीदा था, लेकिन उसकी एक छोटी से गलती के कारण पूरे घर में आग लग गई और देखते ही देखते कोरोड़ों की संपत्ति जलकर खाक हो गई.

Share Now

\