मुंबई: रिक्शा ड्राइवर ने 19 वर्षीय युवती के सामने किया मास्टरबेशन
पवई के हीरानंदानी में 19 वर्षीय युवती के सामने शनिवार रात एक ऑटो चालक ने कथित तौर पर हस्तमैथुन किया. युवती मैनेजमेंट स्टूडेंट है. ये घटना युवती के साथ तब घटी जब वो वाक पर बाहर गई थी. इस घटना की जानकारी युवती ने मुंबई पुलिस को ट्वीट के जरिए दी. जिसके बाद युवती की सहायता के लिए तुरंत टीम भेजी गई....
पवई के हीरानंदानी में 19 वर्षीय युवती के सामने शनिवार रात एक ऑटो चालक ने कथित तौर पर हस्तमैथुन किया. युवती मैनेजमेंट स्टूडेंट है. ये घटना युवती के साथ तब घटी जब वो वाक पर बाहर गई थी. इस घटना की जानकारी युवती ने मुंबई पुलिस को ट्वीट के जरिए दी. जिसके बाद युवती की सहायता के लिए तुरंत टीम भेजी गई. युवती ने पुलिस को बयान में बताया कि, ये घटना उसके साथ तब घटी जब वो हीरानंदानी में पवई लेक के पास वाक कर रही थी. दौड़ने के बाद जब वो वापस लेक की ओर मुड़ी तो वहां काफी भीड़ जमी हुई थी. ज्यादा भीड़ देखकर मैं वहां एक एटीएम की सीढ़ियों पर बैठ गई और अपना फोन चलाने लगी. तभी मैंने देखा की ऑटो में बैठा शख्स उसे घूर रहा है और मास्टरबेट कर रहा है. युवती ने पुलिस को बताया कि इस घटना के बाद वो बहुत डर गई. युवती साल 2015 से मुंबई में रह रही है लेकिन इससे पहले उसके साथ ऐसी कोई घटना नहीं घटी. युवती के अनुसार आरोपी ने दाढ़ी रखी थी और ऑटो ड्राइवर की यूनिफ़ॉर्म में था. मैं इतना ज्यादा डर गई थी की ऑटो का नंबर नहीं देख पाई.
युवती का कहना है की आस-पास के सीसीटीवी में इस घटना की रिकॉर्डिंग हुई होगी क्योंकि वहां कई कॉमर्शियल बिल्डिंग्स हैं. पुलिस उस इलाके में ऑटो चलाने वालों से पूछताछ कर रही है.