फेसबुक के मालिक मार्क जकरबर्ग ने बकरे का किया शिकार, ट्विटर के सीईओ जैक डॉर्सी के साथ मिलकर खाया
फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने ट्विटर के मालिक जैक डॉर्सी ने एक साथ डिनर किया. मार्क ने जैक को अपने हाथों से मारा हुआ बकरा खिलाया. बकरे को मार्क ने खुद लेजर गन से मारा था. ये बात खुद जैक डॉर्सी ने एक इंटरव्यू के दौरान कही थी...
ट्विटर के मालिक जैक डॉर्सी (Jack Dorsey) ने फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) के साथ एक बार डिनर किया. मार्क ने जैक को अपने हाथों से मारा हुआ बकरा खिलाया. बकरे को मार्क ने खुद लेजर गन से मारा था. ये बात खुद जैक डॉर्सी ने एक इंटरव्यू के दौरान कही थी. एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में जैक ने बताया कि उन्हें ठीक से पता नहीं है कि मार्क अपने खाने के लिए जानवरों का शिकार खुद करते हैं.
इंटरव्यू के दौरान जैक से जब पूछा गया कि उनका यादगार समय कौन सा था तो उन्होंने बताया कि एक वक्त था जब जकरबर्ग वही खाते थे जिसे वो खुद मारते थे. जैक ने बताया कि मार्क ने डिनर में उन्हें वहीं बकरे का मांस सर्व किया था जिसे उन्होंने खुद मारा था.
ट्विटर पर जैक ने एक ट्वीट किया है जिस पर बकरे की इमोजी बनी हुई है. आइए आपको दिखाते हैं बकरे की इमोजी वाला पोस्ट.
यह भी पढ़ें : डेटा लीक मामलाः ब्रिटेन में Facebook पर लगा पांच लाख पाउंड का जुर्माना
जैक से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने मार्क को बकरे का शिकार करते हुए देखा तो, उन्होंने जवाब में 'नहीं' कहा. उन्होंने बताया कि मार्क ने बकरे को लेजर गन से मारा, उसके बाद चाकू का इस्तेमाल किया और फिर उसे बुचर खाने भेज दिया.
डिनर के दौरान जैक ने मार्क से पूछा क्या वो वही बकरा खा रहे हैं जिसका उन्होंने शिकार किया है और मार्क ने 'हां' में जवाब दिया. ये बात 2011 की है जब फेसबुक के फाउंडर मार्क जकरबर्ग 27 साल के थे तब उन्होंने वही मिट खाने का चैलेंज लिया था जो वो खुद मारेंगे.