Python Viral Video: अजगर के साथ खिलवाड़ कर रहा था शख्स, तभी हुआ कुछ ऐसा… देखें रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो

अजगर से खिलवाड़ करना किसी को भी भारी पड़ सकता है. इस बीच सोशल मीडिया पर अजगर से खिलवाड़ करते एक शख्स का रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अजगर पलटवार करते हुए शख्स के सिर को ही दबोच लेता है.

अजगर का वीडियो (Photo Credits:laris_a9393andwild.tough/Instagram)

Python Viral Video: दुनिया में खतरनाक प्रजातियों के सांप (Snake) पाए जाते हैं, जिनमें कई प्रजातियां काफी जहरीली होती हैं, जिनके जहर से पल भर में किसी की भी जान जा सकती है. हालांकि सांपों में अजगर (Python) को जहरीला नहीं माना जाता है, लेकिन वो अपने विशालकाय शरीर से जकड़कर किसी को भी मौत के घाट उतार सकता है. इसके साथ ही वो बड़े से बड़े जीव को भी जिंदा निगल सकता है. ऐसे में अजगर से खिलवाड़ करना किसी को भी भारी पड़ सकता है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर अजगर से खिलवाड़ करते एक शख्स का रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें अजगर पलटवार करते हुए शख्स के सिर को ही दबोच लेता है.

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर laris_a9393andwild.tough नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे देखकर लोग हैरान हो रहे हैं. यह वीडियो उन लोगों के लिए सबक है जो बिना सोचे समझे सांप जैसे खतरनाक जीव से खिलवाड़ करके अपनी जान खुद ही जोखिम में डाल देते हैं. यह भी पढ़ें: White Snake! फ्लोरिडा में पकड़ा गया विशालकाय सफेद सांप, देखें अल्बिनो बोआ कंस्ट्रिक्टर की तस्वीर (See Pic)

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से एक शख्स अजगर के पास पहुंचकर उसे पुचकारने की कोशिश करता है. कुछ देर तक तो अजगर कोई प्रतिक्रिया नहीं देता है, फिर अचानक से उछलकर वो शख्स के सिर को दबोच लेता है. अजगर की पकड़ में आने के बाद शख्स जोर-जोर से चिल्लाने लगता है, तभी मदद के लिए कुछ लोग पहुंचते हैं, लेकिन काफी कोशिशों के बाद भी अजगर अपनी पकड़ ढीली नहीं करता है.

Share Now

\