ATM से हैंड सैनिटाइजर की बोतल ही उड़ा ले गया शख्स, CCTV कैमरे में कैद हुई चोरी की यह वारदात (Watch Viral Video)

क्या आपने कभी हैंड सैनिटाइजर चोरी करने की घटना के बारे में सुना या देखा है? दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स एटीएम के भीतर से हैंड सैनिटाइजर की बोतल ही चुराकर निकल जाता है. हालांकि उसकी यह हरकत वहां मौजूद सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाती है.

शख्स ने एटीएम से चुराया हैंड सैनिटाइजर (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के बीच लोगों से लगातार मास्क (Mask) पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन करने और हैंड सैनिटाइजर (Hand Sanitiser) का इस्तेमाल करने की अपील की जा रही है. इसके लिए बकायदा दुकानों, मेडिकल स्टोर्स और एटीएम में हैंड सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है, ताकि लोग अपने हाथ सैनिटाइज कर सकें, लेकिन क्या आपने कभी हैंड सैनिटाइजर चोरी करने की घटना के बारे में सुना या देखा है? दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स एटीएम के भीतर से हैंड सैनिटाइजर की बोतल ही चुराकर निकल जाता है. हालांकि उसकी यह हरकत वहां मौजूद सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाती है.

एटीएम से हैंड सैनिटाइजर चोरी की वारदात के सीसीटीवी फुटेज को आईपीएस दीपांशु काबरा ने ट्विटर पर शेयर किया है, जिसमें एक शख्स एटीएम कियोस्क से सैनिटाइजर की बोतल चोरी करते दिख रहा है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- देश में लाखों एटीएम हैं. इन मूर्खों से सैनिटाइजर बचाने के लिए हर एटीएम में 200-300 रुपए का पिंजरा लगाना पड़े तो सैकड़ों करोड़ रुपए इसी में लगेंगे. आपके मर्यादित आचरण से ये पैसे बचते और आपकी भलाई में ही लगते… खैर… हम नहीं सुधरेंगे. यह भी पढ़ें: सोशल डिस्टेंसिंग का दूल्हा-दुल्हन ने निकाला गजब का जुगाड़, एक-दूसरे को ऐसे पहनाई वरमाला (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स एटीएम मशीन से पैसे निकालने के बाद अपने कार्ड को कलेक्ट करता है, फिर जैसे ही वो बाहर निकलने लगता है, उसकी नजर हैंड सैनिटाइजर पर पड़ती है. वो हैंड सैनिटाइजर की बोतल को उठाता है और अपने बैग में रखकर वहां से निकल जाता है. एटीएम से हैंड सैनिटाइजर चोरी करने की यह पूरी वारदात वहां मौजूद सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाती है. इस वीडियो को अब तक 30.7K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि इसे 590 रीट्वीट्स और 2,389 लाइक्स मिले हैं.

Share Now

\