अजगर को अपने चेहरे के करीब लाकर मस्ती करने लगा शख्स, फिर सांप ने जो किया... रोंगटे खड़े कर देगा यह Viral Video
रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स अपने चेहरे के करीब लाकर अजगर से मस्ती करता है, लेकिन अगले ही पल अजगर उसे ऐसा सबक सिखाता है, जिसे देख किसी की भी रुह कांप सकती है.
Python Attack Viral Video: इस धरती पर सांपों (Snakes) की विभिन्न प्रजातियां पाई जाती हैं, जिनमें कई प्रजातियां घातक व जहरीली होती हैं तो वहीं कई प्रजातियां जहरीली न होते हुए भी खतरनाक मानी जाती हैं. खासकर, अजगर (Python) की बात करें तो ये जहरीले नहीं होते हैं, लेकिन अपने शिकार को जकड़कर उसे पल भर में मौत के घाट उतार सकते हैं. अजगर से जुड़े कई हैरान करने वाले वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर भी देखने को मिलते रहते हैं. इसी कड़ी में रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शख्स अपने चेहरे के करीब लाकर अजगर से मस्ती करता है, लेकिन अगले ही पल अजगर उसे ऐसा सबक सिखाता है, जिसे देख किसी की भी रुह कांप सकती है.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर द रियल टार्जन नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे बार-बार देखा जा रहा है. इस वीडियो पर लोगों ने तरह-तरह के रिएक्शन भी दिए हैं. एक यूजर ने लिखा है- बेवकूफी का नतीजा ऐसा ही होता है, जबकि दूसरे ने लिखा है- महिलाएं क्यों पुरुषों से ज्यादा जीती हैं. यह भी पढ़ें: पहले शख्स ने सांप के माथे पर किया किस, फिर उतारने लगा उसकी केंचुली, अगले ही पल नागराज ने किया ऐसा... (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से अजगर के साथ कैमरे के लिए पोज देने के चक्कर में शख्स को लेने के देने पड़ जाते हैं. शुरुआत में शख्स अपने हाथ में अजगर को पकड़े हुए दिखाई देता है, फिर वो अपने चेहरे के करीब लाकर उसके साथ मस्ती करने की कोशिश करता है, लेकिन अजगर को गुस्सा आ जाता है और वो झपटकर शख्स के गाल पर दांत गड़ा देता है. अजगर जैसे ही उसके मुंह को दबोचता है, शख्स दर्द से छटपटाने लगता है और उसे खुद से दूर करने की कोशिश करता है.