कलरफुल अजगर को गोद में लेकर उससे प्यार जताता दिखा शख्स, Viral Video में दोनों की दोस्ती देख हैरान हुए लोग
अजगर पर प्यार लुटाता शख्स (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: अधिकांश लोग सांपों (Snakes) से दूरी बनाकर रखने में ही अपनी भलाई समझते हैं, लेकिन कई लोग सांपों के साथ बेखौफ होकर पेश आते हैं. वैसे अजगर (Python) की बात की जाए तो ये भले ही जहरीले नहीं होते हैं, लेकिन अपने विशालकाय शरीर में जकड़कर किसी को भी पल भर में मौत के घाट उतार सकते हैं, इसलिए लोग अजगर से भी खौफजदा रहते हैं. हालांकि इस दुनिया में ऐसे लोगों की भी कोई कमी नहीं है जो अजगर जैसे खतरनाक जीव से भी दोस्ताना व्यवहार रखते हैं. इसी कड़ी में कलरफुल अजगर (Colorful Python) पर प्यार लुटाते एक शख्स का वीडियो (Viral Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है और दोनों की दोस्ती का यह नजारा लोगों को हैरान कर रहा है.

इस वीडियो एक चिड़िया घर के रखवाले जे ब्रेवर ने शेयर किया है, शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 1.1 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस पर रिएक्शन देते हुए एक यूजर ने लिखा है- यह सबसे शांत रेटिक मैंने देखा है, काम पर सभी रेटिक्स या तो झटकेदार या बहुत तेज होते हैं. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- अजगर का रंग बेहद शानदार है. यह भी पढ़ें: टॉयलेट के रास्ते महिला के बाथरूम में घुसा खतरनाक अजगर, बाथटब पर आया नजर (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jay Brewer (@jayprehistoricpets)

वीडियो में देखा जा सकता है कि चिड़ियाघर के रखवाले जे ब्रेवर अपने हाथों में कलरफुल अजगर को पकड़े हुए हैं. वो अपनी गोद में अजगर को रखकर उससे प्यार जताते हुए दिखाई दे रहे हैं. सालों से अजगरों की देखभाल करने वाले ब्रेवर बताते हैं कि वो और अजगर दोनों दोस्त हैं. इसके साथ ही समझाते हैं कि यह सांप जो इंद्रधनुष के रंगों की तरह दिख रहा है, वो असल में एक जालीदार अजगर है.