गाय के सामने ‘मार डाला’ गाने पर डांस करना शख्स को पड़ा भारी, अगले ही पल हुआ कुछ ऐसा कि… (Watch Viral Video)
एक शख्स का बहुत ही मजेदार वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें एक शख्स माधुरी दीक्षित के सुपरहिट गाने 'मार डाला' पर एक गाय के सामने डांस करता है, लेकिन गाय के सामने ऐसा करने की उसे भारी कीमत चुकानी पड़ती है, क्योंकि अगले ही पल कुछ ऐसा होता है कि उसे अपनी नानी याद आ जाती है.
Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर मशहूर होने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते हैं. पॉपुलैरिटी हासिल करने के लिए डांस से लेकर लोग अपने फनी वीडियोज (Funny Video) बनाने तक से पीछे नहीं हटते हैं. कई वीडियो तो इतने फनी होते हैं कि देखते ही हंसी छूट जाती है और ऐसे वीडियो लोग बार-बार देखकर हंसते-हंसते लोटपोट होने के मजबूर हो जाते हैं. इसी कड़ी में एक शख्स का बहुत ही मजेदार वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें एक शख्स माधुरी दीक्षित के सुपरहिट गाने 'मार डाला' पर एक गाय (Cow) के सामने डांस करता है, लेकिन गाय के सामने ऐसा करने की उसे भारी कीमत चुकानी पड़ती है, क्योंकि अगले ही पल कुछ ऐसा होता है कि उसे अपनी नानी याद आ जाती है.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जिसे लोग बार-बार देख रहे हैं और हंसी के ठहाके लगा रहे हैं. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 87,782 व्यूज मिल चुके हैं और यह तेजी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है. यह भी पढ़ें: Viral Video: चिड़ियाघर में दो हाथियों की समझदारी ने बेबी हाथी को तालाब में डूबने से बचाया, वीडियो वायरल
देखें वीडियो-
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स गाय के आगे खड़े होकर पहले तो बॉडी बिल्डिंग करता दिखता है, फिर वो अचानक से डांस करना शुरु कर देता है. शख्स माधुरी दीक्षित के गाने मार डाला पर जैसे ही डांस करना शुरु करता है, उसे देखकर गाय को गुस्सा आ जाता है. शख्स को डांस करते देख गाय एकदम से भड़क उठती है और अपनी सींग से उस पर हमला कर देती है. इस वीडियो को देखकर लोग हंसी से लोटपोट हो रहे हैं.