Leopard Attack on Dog: कुत्ते का शिकार करने के लिए तेंदुए ने लगाई ऊंची छलांग, देखकर आपके भी उड़ जाएंगे होश (Watch Viral Video)
तेंदुए की चालाकी और स्फूर्ति का उदाहऱण पेश करने वाला एक वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक तेंदुआ कुत्ते का शिकार करने के लिए ऐसी ऊंची छलांग मारता है, जिसे देख आपके भी होश उड़ जाएंगे. इस हैरान करने वाले वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया है.
Leopard Attack on Dog: तेंदुआ (Leopard) बहुत फुर्तीला जानवर (Animal) है जो बहुत तेज रफ्तार से अपने शिकार (Prey) का न सिर्फ पीछा कर सकता है, बल्कि चालाकी से उसका शिकार करने में भी माहिर है. तेंदुए की चालाकी और स्फूर्ति का उदाहऱण पेश करने वाला एक वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक तेंदुआ कुत्ते का शिकार (Leopard Attack on Dog) करने के लिए ऐसी ऊंची छलांग मारता है, जिसे देख आपके भी होश उड़ जाएंगे. दरअसल, एक कुत्ता (Dog) घर के दरवाजे के पार भागता है और तेंदुआ उसका पीछा करता है. तेंदुआ अपने शिकार को दबोचने के लिए गेट पर एक ऊंची छलांग मारता है और पल भर में आंखों से ओझल हो जाता है. इस हैरान करने वाले वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया है.
आईएफएस सुशांत नंदा ने इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- अस्तित्व के लिए संघर्ष करें. अपने पसंदीदा शिकार में से एक का पीछा करता तेंदुआ. एक तेंदुआ 20 फीट से अधिक ऊंची छलांग लगाने के लिए जाना जाता है और हवा में 10 फीट तक उछल सकता है. कितना शक्तिशाली है यह प्राणी. करीब 9 सेकेंड के इस वीडियो को शेयर किए जाने बाद से खबर लिखे जाने तक 1.3k से भी अधिक व्यूज मिल चुके हैं और यह तेजी से वायरल हो रहा है. यह भी पढ़ें: Leopard Attacks Pet Dog in Pune: रात के अंधेरे में तेंदुए ने किया कुत्ते पर हमला, आगे जो हुआ उसे देखकर उड़ जाएंगे आपके होश, देखें CCTV में कैद हुआ वीडियो
देखें वीडियो-
वीडियो में देखा जा सकता है कि कुत्ता तेजी से गली के गेट के नीचे से भागता है और उसके पीछे एक तेंदुआ आता है. शिकार हाथ से न निकल पाए, इसलिए तेंदुआ होशियारी दिखाते हुए गेट के ऊपर छलांग लगा देता है. गौरतलब है यह पूरा वाकया वहां मौजूद सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसमें तेंदुआ अपने शिकार पर हमला करते हुए नजर आ रहा है.