दो शेरनियों के सामने आकर खड़ा हो गया लकड़बग्घा, अपनी जान खुद ही कर दी उनके हवाले, फिर जो हुआ... (Watch Viral Video)
एक हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बूढ़ा लकड़बग्घा आराम फरमा रही दो शेरनियों के पास खुद ही जा पहुंचता है और वहां से भागने के बजाय अपने आप को खुद ही शेरनियों के हवाले कर देता है.
Hyna vs Lioness Viral Video: जंगल में रहने वाले शेर को बड़ा ही बेरहम शिकारी माना जाता है, जो अपने शिकार को बड़ी ही बेरहमी से मौत के घाट उतारने के लिए जाना जाता है. शेर की तरह शेरनियां (Lionesses) भी शिकार करने में माहिर होती हैं, इसलिए जंगल के तमाम जानवर इनसे खौफ खाते हैं. इस बीच एक हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक बूढ़ा लकड़बग्घा (Hyna) आराम फरमा रही दो शेरनियों के पास खुद ही जा पहुंचता है और वहां से भागने के बजाय अपने आप को खुद ही शेरनियों के हवाले कर देता है. लकड़बग्घे का यह व्यवहार वन्यजीव प्रेमियों को हैरान कर रहा है.
इस वीडियो को Latest Sightings नाम के यूट्यूब चैनल द्वारा शेयर किया गया है, जिसमें सफारी में एक पर्यटक ने अपने कैमरे में इस नजारे को कैद कर लिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि दो शेरनियां एक साथ खड़ी हैं, तभी वहां पर झाड़ी से निकल कर एक लकड़बग्घा उनके पास पहुंचता है. यह भी पढ़ें: Viral Video: जंगल के राजा शेर और शेरनी के बीच हुई भयंकर लड़ाई, वीडियो में देखें कौन पड़ा किस पर भारी
लकड़बग्घे ने खुद को किया शेरनियों के हवाले
वीडियो में देख सकते हैं कि शेरनियां लकड़बग्घे को देखकर शिकारी अंदाज में आ जाती हैं, लेकिन खतरे के बावजूद लकड़बग्घा वहां डटा रहा. दोनों शेरनियों में से एक शेरनी तुरंत लकड़बग्घे को अपने वश में कर लेती है और उसका गला दबोचने लगती है. इस पूरे मुठभेड़ के दौरान लकड़बग्घा काफी हद तक निष्क्रिय रहा. इस दौरान दूसरी शेरनी वहां से चली जाती है और कुछ ही देर में नर शेर वहां पहुंच जाते हैं. वहीं शेरनी ने लकड़बग्घे को तब तक पकड़े रखा, जब तक उसने दम नहीं तोड़ दिया.