बदसूरत पति की पत्नी ने खूबसूरत बच्चा पाने की चाह में किया ऐसा काम, उड़ गई उस शख्स के रातों की नींद

30 वर्षीय शख्स का कहना है कि उसकी पत्नी को लगता है कि वो गुड लुकिंग नहीं है इसलिए वो बच्चा पैदा करने के लिए किसी हैंडसम स्पर्म डोनर की तलाश कर रही है. महिला के पति की मानें तो उसकी पत्नी बेहद हैंडसम और आकर्षक पर्सनैलिटी वाले स्पर्म डोनर की तलाश में है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay/ Unsplash)

शादी से पहले लड़कियां अक्सर ये ख्वाब देखती हैं कि उनके सपनों का राजकुमार सुंदर हो, लेकिन अधिकतर लड़कियां के ख्वाब कभी हकीकत में तब्दील हो ही नहीं पाते. असल जिंदगी में कई ऐसी जोड़ियां देखने को मिलती हैं जिसमें पत्नी ज्यादा खूबसूरत (Wife is Beautiful)  होती है, लेकिन पति उतना गुड लुकिंग (Good Looking) नहीं होता, जितना पत्नी सोचती है. एक ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक महिला को पति बदसूरत मिला तो उसने खूबसूरत बच्चा (Child) पाने की चाह में ऐसा काम किया कि उसके कारनामे ने पति के रातों की नींद ही उड़ाकर रख दी.

दरअसल, 30 वर्षीय शख्स का कहना है कि उसकी पत्नी को लगता है कि वो गुड लुकिंग नहीं है इसलिए वो बच्चा पैदा करने के लिए किसी हैंडसम स्पर्म डोनर (Sperm Donor) की तलाश कर रही है. महिला के पति की मानें तो उसकी पत्नी बेहद हैंडसम (Handsome Donor) और आकर्षक पर्सनैलिटी वाले स्पर्म डोनर की तलाश में है.

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म रेडिट पर खुलासा करते हुए शख्स ने कहा कि उसकी पत्नी की जिद है कि वो किसी हैंडसम शख्स के स्पर्म से ही अपने बच्चे को जन्म देगी, ताकि उसके बच्चे को अच्छे जीन मिल सके और उसकी जिंदगी आसान हो सके. हालांकि उस शख्स ने यह भी स्वीकार किया है कि उसे इस मसले पर अपने परिवार और दोस्तों से बात करने में काफी झिझक महसूस हो रही थी. यह भी पढ़ें: पत्नी को था पति पर अवैध संबंधों का शक, आधी रात में चाकू से काट डाला प्राइवेट पार्ट...फिर जो हुआ ?

अपनी पत्नी की इस बात को सुनकर शख्स के रातों की नींद जैसे उड़ ही गई और उसकी बातों को सुनकर वह समझ नहीं पा रहा था कि उसे पत्नी की बात माननी चाहिए भी या नहीं. हालांकि दोनों की इस कहानी में दिलचस्प मोड़ तब आया जब उसे पता चला कि उसकी पत्नी का किसी और के साथ अवैध संबंध है.

गौरतलब है कि पत्नी के अवैध संबंध के बारे में जानने के बाद उस शख्स को कई रात नींद नहीं आई और एक रात उसने अपनी पत्नी से करीब दो घंटे तक स्पर्म डोनर के मसले पर बात की. इसके साथ ही उसे यह पता चला कि उसकी पत्नी का किसी शादीशुदा मर्द के साथ अफेयसर चल रहा है, जो कई बार उसके घर भी आ चुका है.

Share Now

\