पति ने मिया खलीफा को देखकर दी स्माइल तो भड़क गई पत्नी, मनाने के लिए लाखों रुपए करने पड़े खर्च (Watch Viral Video)
एक शख्स के लिए उसका हनीमून उस वक्त बुरे अनुभव में बदल गया, जब उसने होटल में मिया खलीफा को देखकर स्माइल कर दिया और इस नजारे को देखकर उसकी पत्नी को गुस्सा आ गया. पत्नी को मनाने के लिए शख्स को लाखों रुपए खर्च करने पड़े.
Viral Video: एक शख्स के लिए उसका हनीमून (Honeymoon) उस वक्त बुरे अनुभव में बदल गया, जब उसने होटल में मिया खलीफा (Mia Khalifa) को देखकर स्माइल कर दिया और इस नजारे को देखकर उसकी पत्नी को गुस्सा आ गया. मामला एक शख्स और उसकी इन्फ्लुएंसर पत्नी (Influencer Wife) से जुड़ा है, जो हनीमून मनाने के लिए पेरिस गए थे, जब दोनों रात में डिनर करके होटल जा रहे थे तो उनका सामना पूर्व पोर्न स्टार मिया खलीफा से हो गया. मिया खलीफा को सामने देखते ही शख्स ने मुस्कुरा दिया और पत्नी के सामने मिया खलीफा को देखकर मुस्कुराना उसके लिए भारी पड़ गया. इसके बाद गुस्साई पत्नी को मनाने के लिए उसे लाखों रुपए खर्च करने पड़े.
होटल लॉबी में मिया खलीफा को देखकर मुस्कुराने की सजा के तौर पर शख्स को अपनी पत्नी को लाखों का गिफ्ट देना पड़ा. शख्स ने पत्नी को मनाने के लिए बिर्किन बैग खरीदकर दिया. इस हैंडबैग की कीमत 7 लाख से 10 लाख रुपए के बीच बताई जा रही है. खुद मिया खलीफा ने एक पोस्ट शेयर करके बताया है कि किस तरह से उनकी उपस्थिति मात्र से एक महिला को तोहफे के रूप में बिर्किन का हैंडबैग मिल गया. यह भी पढ़ें: Pornhub की मशहूर एडल्ट XXX एक्ट्रेस रह चुकी Mia Khalifa की ये सेमी न्यूड Photos देखकर छुट जाएंगे पसीने
देखें वीडियो-
मिया ने बीते 13 जून को ट्विटर पर वीडियो का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसे पहले टिकटॉक पर शख्स की इन्फ्लुएंसर पत्नी ने शेयर किया था. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला अपने पति पर चिल्ला रही है और वो एक बिर्किन बैग के साथ दिखाई दे रहा है. वीडियो में मिया खलीफा भी दोनों के साथ नजर आ रही हैं. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 612.4k व्यूज मिल चुके हैं. इस पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक ने लिखा है- क्या घटनाक्रम है, जबकि एक व्यक्ति ने लिखा है- सौभाग्य से इस तरह से मेल खाना मुश्किल है, क्योंकि मुझे अपनी पत्नी के लिए पूरी दुकान खरीदनी होगी.