भीड़ में नाबालिग लड़की के साथ कर रहा था दरिंदा गंदी हरकत, Video हुआ वायरल
मामला पश्चिम बंगाल के हुगली का है. जहां एक शख्स में भीड़ का फायदा उठाकर लड़की के साथ अश्लील हरकत दिखाई दे रहा है
हुगली. सोशल मीडिया पर लोगों की जागरूकता अक्सर बड़ा काम कर जाती है. वैसे तो आए दिन कोई न कोई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहता है. लेकिन एक ऐसा वीडियो हुगली से सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसे देखने के बाद आपकी आंखो में आग और गुस्से से बदन कांप उठेगा. इस वीडियो को देख आप कहेंगे की इस दरिन्दे को जितनी जल्दी हो जेल में भेज देना चाहिए. वहीं इस वीडियो को देखने के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि महिलाओं और युवतियों के साथ आए दिन होने वाला अत्याचार बदस्तूर जारी है. वहीं ऐसी गन्दी घिनौनी मानसिकता वाले लोग आज भी समाज में बेखौफ घूम रहे हैं.
यह मामला पश्चिम बंगाल के हुगली का है. जहां एक शख्स भीड़ का फायदा उठाकर लड़की के साथ अश्लील हरकत दिखाई दे रहा है. लड़की देखने में नाबालिग लग रही है और अपनी मां के साथ शायद किसी मेले में घुमने आई है. बच्ची मासूम है और उसकी नजर सिर्फ मेले में लगे झूले पर थी. लेकिन उसी बीच उनके 45 से 50 साल की उम्र का एक अधेड़ उम्र का आदमी लड़की के पीछे खड़ा हो गया. उसके बाद उसने गंदी हरकत करना शुरू कर दिया.
पहले तो देखने में यह दरिंदा भीड़ का हिस्सा लग रहा था. लेकिन इसकी हरकतों को किसी शख्स ने अपने कैमरें में कैद कर लिया और तब पता चला की इसकी हरकत कितनी घटिया है. वहीं लड़की को जब आभास हुआ तो वो अपनी मां के पास जाकर खड़ी हो गई और वहशी आदमी वहां से गायब हो गया. जरा आप भी इस वीडयो को देख लीजिए अगर कहीं नजर आए तो अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए पास के पुलिस को इसकी जानकारी दें. ताकि यह दरिंदा जेल पहुंचे क्योंकि अगर यह आजाद रहा तो शायद कल किसी और बेटी के साथ ऐसी गंदी हरकत कर सकता है.