बीन की धुन सुनते ही नाग और सपेरा बना बुजुर्गों का ग्रुप, किया ऐसा डांस कि देखते रह जाएंगे आप (Watch Viral Video)

बुजुर्गों का एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बीन की धुन सुनते ही बुजुर्गों का ग्रुप नाग और सपेरा बनकर ऐसा नागिन डांस करने लगता है कि बस आप भी देखते ही रह जाएंगे.

बुजुुर्गों का नागिन डांस (Photo Credits: Twitter)

Dance Viral Video: कहते हैं कि शौक बड़ी चीज है, जिसे पूरा करने के लिए उम्र का कोई बंधन नहीं होता है. क्या बच्चे, बड़े और क्या बुजुर्ग, सोशल मीडिया (Social Media) के इस दौर में हर कोई अपने शौक को पूरा करता नजर आता है. खासकर, अगर बात डांस करने की हो तो इसके लिए बस म्यूजिक ऑन होने की देरी होती है, फिर तो डांस के शौकीनों के कदम अपने आप थिरकने लगते हैं. सोशल मीडिया पर भी डांस (Dance) से जुड़े कई दिलचस्प और मनोरंजक वीडियो आए दिन देखने को मिलते रहते हैं. इसी कड़ी में बुजुर्गों का एक मजेदार वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें बीन की धुन सुनते ही बुजुर्गों का ग्रुप नाग (Naag) और सपेरा (Sapera) बनकर ऐसा नागिन डांस (Naagin Dance) करने लगता है कि बस आप भी देखते ही रह जाएंगे.

इस वीडियो को @HasnaZarooriHai नाम के अकाउंट से ट्विटर पर शेयर किया गया है, जिसे 91.5k व्यूज मिल चुके हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- दोनों बुजुर्गों के भीतर कमाल का स्टेमिना है, जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा है- इनका लचीलापन देख कर तो नाग भी शरमा जाए. यह भी पढ़ें: Desi Uncle Dance: इस बॉलीवुड गाने पर देसी अंकल ने किया जबरदस्त डांस, अपने स्टेप्स से स्टेज पर लगाई आग

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि बुजुर्गों का ग्रुप काफी दिनों बाद किसी घर में इकट्ठा हुआ है. ये सभी मिलकर पार्टी करते हुए नजर आ रहे हैं और जैसे ही बीन की धुन बजनी शुरु होती है, वैसे ही उनमें से कोई सपेरा बन जाता है तो कोई नाग बनकर डांस करने लगता है. नाग और सपेरा बनकर ये सभी डांस का लुत्फ उठाने लगते हैं. उनके डांस को देख लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ रही है.

Share Now

\