Viral Video: बकरे को सहला कर प्यार जता रही थी बच्ची, जानवर ने फिर जो किया नजारा देख दंग रह जाएंगे आप

एक बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्ची बकरे को सहलाकर उससे प्यार जताती है, लेकिन लगता है बकरे को बच्ची का प्यार जताना अच्छा नहीं लगता है और उसे गुस्सा आ जाता है, जिसके बाद बकरा उसे जोर से धक्का देता है और बच्ची धड़ाम से जमीन पर गिर जाती है.

बकरे ने बच्ची को मारी टक्कर (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: अगर किसी इंसान को बार-बार बेवजह परेशान किया जाए तो उसे गुस्सा आ जाता है, ऐसे में कई बार उनका गुस्सा सामने वाले पर उतर जाता है. ऐसा ही कुछ जानवरों के साथ भी होता है, क्योंकि अगर कोई उन्हें बेवजह परेशान करता है तो वो भी इरिटेट हो जाते हैं और सामने वाले को सबक सिखा देते हैं. जानवरों (Animals) से जुड़े कई ऐसे फनी वीडियो (Funny Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर देखने को मिल जाते हैं, जिन्हें देखकर हंसी आती है. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्ची (Girl) बकरे (Goat) को सहलाकर उससे प्यार जताती है, लेकिन लगता है बकरे को बच्ची का प्यार जताना अच्छा नहीं लगता है और उसे गुस्सा आ जाता है, जिसके बाद बकरा उसे जोर से धक्का देता है और बच्ची धड़ाम से जमीन पर गिर जाती है.

बच्ची और बकरे के इस वीडियो को kidsgettinghurt नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं, जबकि 59,891 लोगों ने इसे लाइक किया है. इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दर्ज कराई हैं. एक यूजर ने लिखा है- बच्ची बकरे के गुस्से का शिकार हो गई, जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा है- बेचारी बच्ची. यह भी पढ़ें: OMG! धारदार हथियार से गर्दन पर वार करने के बावजूद बकरे की बाल-बाल बची जान, Viral Video में देखें कैसे दिया मौत को चकमा

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक क्यूट बच्ची बकरे के पास जाती है और सहलाते हुए उससे प्यार जताने लगती है. बकरे के पास और भी बच्चे दिखाई दे रहे हैं, लेकिन बकरे का गुस्सा बच्ची पर निकल जाता है. बच्ची के सहलाने से बकरे को गुस्सा आ जाता है और वो बच्ची को जोर से धक्का मारता है, जिससे वो जमीन पर गिर जाती है. जमीन पर गिरते ही बच्ची रोने लगती है. इस वीडियो को देख जहां कई यूजर्स को हंसी आ रही है तो कई बच्ची के गिरने से दुखी भी हो गए हैं.

Share Now

\