Viral Video: रात के अंधेरे में सड़क पार करता दिखा विशालकाय सांप, हैरान करने वाला वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर एक विशालकाय अजगर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सांप की लंबाई को देखकर यकीनन आपको भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो पाएगा. रात में सड़क पार करके विशालकाय सांप के इस वीडियो को आईपीएस रुपिन शर्मा ने ट्विटर पर शेयर किया है.
Viral Video: इंटरनेट पर आए दिन जानवरों (Animals) के नए-नए वीडियो सामने आते रहते हैं, जिनमें से कई वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया (Social Media) पर छा जाते हैं. कई वीडियो इतने हैरान करने वाले भी होते हैं, जिन्हें देखकर हमारे होश उड़ जाते हैं. बात करें सांपों (Snakes) की तो सोशल मीडिया पर आए दिन सांपों से जुड़े रोमांचक वीडियो (Viral Video) देखने को मिल जाते हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक विशालकाय अजगर (Giant Python) का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सांप की लंबाई को देखकर यकीनन आपको भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो पाएगा. रात में सड़क पार करते विशालकाय सांप के इस वीडियो को आईपीएस रुपिन शर्मा ने ट्विटर पर शेयर किया है.
रुपिन शर्मा ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- क्या यह बहुत बड़ा नहीं है. विशाल सांप... बताया जा रहा है कि इस वीडियो को असम के रंगपारा क्षेत्र में फिल्माया गया है, जहां यह विशालकाय सांप सड़क पार करता दिखा. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 17.3K व्यूज मिल चुके हैं और लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दर्ज कराई हैं. यह भी पढ़ें: बीच सड़क पर मौजूद सांप पर पड़ी महिला की नजर, हाथ में उठाकर ऐसे बचाई नागराज की जान (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि रात के अंधेरे में एक वाहन सड़क पर गुजर रहा था, लेकिन तभी उसकी नजर एक विशालकाय सांप पर पड़ जाती है, जो सड़क पार करता दिख रहा है. सांप इतना विशाल था कि वाहन में बैठे शख्स ने अपने कैमरे में नजारे को रिकॉर्ड कर लिया. सड़क की पूरी चौड़ाई पर आने के बाद भी सांप के शरीर का ज्यादातर हिस्सा छुपा हुआ ही नजर आया.