Viral Video: छत फाड़कर घर में घुसा विशालकाय अजगर, नजारा देख डर के मारे घरवालों की हुई हालत खराब

सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक अजगर छत फाड़कर घर में घुस जाता है. विशालकाय अजगर को देखकर घरवालों की डर के मारे हालत खराब हो जाती है और सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम के भी पसीने छूट जाते हैं.

छत फाड़कर घर में घुसा विशालकाय अजगर (Photo Credits: Instagram)

Python Viral Video: जंगल की दुनिया काफी अलग है, यहां रहने वाले तमाम जानवरों में राज उसी का चलता है, जो सबसे ज्यादा ताकतवर और शातिर शिकारी होता है. कई बार जंगलों से निकलकर शेर, तेंदुए और बाघ जैसे जानवर इंसानी इलाकों में दाखिल हो जाते हैं. वहीं कई बार जहरीले और खतरनाक सांप (Snake) भी इंसानी बस्तियों में घुसकर अपना आंतक फैलाते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक अजगर (Python) छत फाड़कर घर में घुस जाता है. विशालकाय अजगर को देखकर घरवालों की डर के मारे हालत खराब हो जाती है और सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम के भी पसीने छूट जाते हैं. घटना मलेशिया की है, जहां एक घर में काले रंग का 80 किलो का अजगर घर में घुस गया.

इस वीडियो को brutemerica नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. बताया जा रहा है कि घर की सफेद रंग की छत से निकलकर 20 मीटर और 80 किलो का अजगर दीवार पर छिपकली की तरह रेंगने लगा, जबकि उसका आधा शरीर सोफे पर लटका दिखाई दिया. परिवार वालों ने जब अजगर को देखा तो डर के मारे उनकी चीख निकल गई और उन्होंने जैसे-तैसे रेस्क्यू टीम को बुलाया. घर का नजारा देखने के बाद रेस्क्यू टीम के भी पसीने छूट गए. काफी मशक्कत के बाद आखिरकार अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया. यह भी पढ़ें: पानी के बहाव में संतुलन के लिए एनाकोंडा को करनी पड़ी काफी मशक्कत, Viral Video में दिखी अजगर की बेबसी

छत फाड़कर घर में घुसा विशालकाय अजगर

लोकल न्यूज एजेंसी न्यू स्ट्रेट्स टाइम्स के मुताबिक घटना मलेशिया के कम्पुंग ड्यू के कामुनटिंग में स्थित एक घर की है. छत से घर के अंदर घुसे अजगर को देखकर पूरे परिवार की हालत खराब हो गई और उन्होंने आनन-फानन में ताइपिंग स्टेट सिटीजन डिफेंस फोर्स को इस घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही फोर्स मौके पहुंची और काफी मशक्कत के बाद अजगर को रेस्क्यू किया.

Share Now

\