Shocking! जब नल से पानी की जगह अचानक निकलने लगी आग की लपटें, Viral Video देख आपको अपनी आंखों पर नहीं होगा यकीन

सोशल मीडिया पर हैरान करने वाला एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें नल से पानी की बजाय आग की तेज लपटें निकल रही हैं. इस वीडियो को देखकर यकीनन आपको भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा. चीन में फिल्माए गए वीडियो में एक लाइटर रखे जाने के दौरान नल से पानी की जगह आग की लपटें निकलने लगीं.

नल से निकलने लगी आग की लपटें (Photo Credits: Twitter)

Shocking! आमतौर पर नल (Tap) से पानी ही निकलता है, लेकिन क्या आपने कभी नल से पानी (Water) के बजाय आग निकलते देखा है? जी हां, आपको जानकर हैरानी होगी, लेकिन सोशल मीडिया (Social Media) पर हैरान करने वाला एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें नल से पानी के बजाय आग की तेज लपटें (Fire Flames) निकल रही हैं. इस वीडियो को देखकर यकीनन आपको भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा. चीन में फिल्माए गए वीडियो में नल के पास एक लाइटर रखे जाने के दौरान नल से पानी की जगह आग की लपटें निकलने लगीं. चीनी सोशल मीडिया वेबसाइट वीबो पर हैरान करने वाले वीडियो को शेयर किया गया है, जो विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है.

बताया जा रहा है कि पेंजिन (Panjin) शहर में रहने वाली मिस वेन ने इसकी शिकायत की थी. उनका कहना है कि वो जब भी नल को खोलती थीं, उसमें से ऑयली पानी निकलता था, फिर उनके पिता ने स्थानीय जल आपूर्ति विभाग में इसकी शिकायत की, लेकिन उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं किया गया. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे पहले नल से पानी निकलता है, फिर अचानक से पानी में आग की लपटें उठने लगती हैं. यह भी पढ़ें: प्यास लगी तो हाथी ने अपनी सूंड से नल चलाकर पिया पानी, लोगों ने कहा- कितना समझदार है यह जानवर (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

गौरतलब है कि यह वीडियो विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद संबंधित अधिकारियों ने इस समस्या को संज्ञान में लिया. जांच के बाद उन्होंने एक बयान जारी कर कहा कि भूजल में लीक होने वाली प्राकृतिक गैस की थोड़ी सी मात्रा के कारण नल से ज्वलनशील पानी आ रहा था.

Share Now

\