Fact Check: निवार चक्रवात के कारण चेन्नई में भारी बारिश और हवा की वजह से बाइक चालक पर गिरा साइनबोर्ड, जानें वायरल वीडियो की सच्चाई

भारी बारिश और हवा के कारण साइनबोर्ड की चपेट में आने वाले एक बाइक सवार का वीडियो तेजी से ट्विटर पर वायरल हो रहा है. कुछ यूजर्स का दावा है कि यह घटना चक्रवात निवार के कारण चेन्नई में हुई है और अन्य यूजर्स इस वीडियो को चेतावनी के रूप में शेयर कर रहे हैं. हालांकि यह वीडियो न तो चेन्नई से है और नहीं इस निवार चक्रवात के कारण यह घटना घटी है.

बाइक सवार पर गिरा साइनबोर्ड (Photo Credits: Video grab, Twitter)

Fact Check: आज चक्रवाती तूफान निवार (Cyclone Nivar) तमिलनाडु (Tamil Nadu) और पुडुचेरी (Puducherry) के तट से गुजरने वाला है. निवार चक्रवात से निपटने के लिए सरकार और एनडीआरएफ (NDRF) की टीमें अलर्ट मोड़ पर हैं. लोगों से बिना किसी कारण घर से बाहर निकलने से मना किया गया है. वहीं चेन्नई (Chennai) के तटीय इलाके (Coastal Areas) भी चक्रवात निवार को लेकर अलर्ट पर हैं. यहां के स्थानीय लोग लगातार मौसम की स्थिति के बारे में अपडेट सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. इस बीच कुछ पुराने वीडियो भी इंटरनेट पर चक्कर लगाने लगे हैं. दरअसल, भारी बारिश (Heavy Rainfall) और हवा (Wind) के कारण साइनबोर्ड (Signboard) की चपेट में आने वाले बाइक सवार का वीडियो तेजी से ट्विटर पर वायरल हो रहा है. कुछ यूजर्स का दावा है कि यह घटना चक्रवात निवार के कारण चेन्नई में हुई है और अन्य यूजर्स इस वीडियो को चेतावनी के रूप में शेयर कर रहे हैं. हालांकि यह वीडियो न तो चेन्नई से है और नहीं निवार चक्रवात के कारण यह घटना घटी है, क्योंकि वास्तव में यह वीडियो पाकिस्तान के कराची का है और इसका चक्रवात निवार से कोई लेना-देना नहीं है.

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवाती तूफान 25 नवंबर की शाम को कराईकल और ममल्लापुरम के बीच तमिलनाडु व पुदुचेरी के तटों से टकरा सकता है. इस गंभीर चक्रवात की रफ्तार 120 किमी प्रति घटें तक हो सकती है. इस तूफान को देखते हुए लोगों को घरों के भीतर रहने की सलाह दी गई है. इस बीच चक्रवात निवार को लेकर फेक न्यूज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. दरअसल, जो वीडियो वायरल हो रहा है वो कराची का है. अगस्त महीने में यह वीडियो सामने आया था, जिसमें भारी बारिश के कारण एक साइनबोर्ड गिरने के कारण दो बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. कई लोगों ने इस पुराने वीडियो को सच मान लिया, जबकि कई लोगों ने इसे फेक बताते हुए इस पर विश्वास न करने की अपील की. यह भी पढ़ें: Cyclone Nivar Live Tracker Map on Windy: जानिए कहां तक पहुंचा हैं चक्रवाती तूफान 'निवार'

देखें वीडियो-

एक अन्य वीडियो-

यह भी पढ़ें: Cyclone Nivar Live Tracker Map: चक्रवाती तूफान 'निवार' के रियलटाइम पाथ को करें ट्रैक, तमिलनाडु और पुडुचेरी पर खतरा

देखें असली वीडियो-

बहरहाल, निवार चक्रवात का हवाला देते हुए अगर इस तरह का कोई वीडियो वॉट्सऐप, ट्विटर या फेसबुक पर आपको नजर आता है तो उसे फॉरवर्ड करने या उसे सच मानने के बजाय एक सतर्क नागरिक बनें और दूसरों को भी सावधान करें. इस संकट की घड़ी में लोगों के बीच घबराहट पैदा करने के बजाय सही जानकारी फैलाएं. उधर, चक्रवाती तूफान की रफ्तार बढ़ रही है और इससे निपटने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल यानी एनडीआरएफ ने एक हजार से अधिक बचाव कर्मियों को तैनात किया गया है.

Share Now

\