हाथियों के परिवार में आया नया सदस्य तो सब ने गर्मजोशी से ऐसे किया वेलकम, मनमोहक वीडियो हुआ वायरल (Watch Viral Video)

हाथियों का एक दिलचस्प वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें हाथियों का परिवार अपने नए सदस्य का गर्मजोशी से स्वागत करता दिखाई दे रहा है. इस वीडियो को शेल्ड्रिक वाइल्डलाइफ ट्रस्ट द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जिसमें दिखाया गया है कि हाथियों के परिवार में जब कोई नया सदस्य आता है तो वो उसका किस तरह से वेलकम करते हैं.

हाथी परिवार ने किया नए सदस्य का स्वागत (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: चाहें इंसान हो या फिर कोई जानवर, अपने प्यार और अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का हर किसी का अलग तरीका होता है. प्यार और भावनाओं को व्यक्त करने के लिए कई बार शब्दों की जरूरत नहीं पड़ती है, क्योंकि दिल की बात समझने के लिए बोलना जरूरी नहीं है. अगर घर पर कोई नया मेहमान (New Guest) आता है तो हम उसका गर्मजोशी से स्वागत करते हैं, लेकिन क्या जानवर भी ऐसा कुछ करते हैं. दरअसल, हाथियों (Elephants) का एक दिलचस्प वीडियो (Viral Video) तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें हाथियों का परिवार (Elephant Family) अपने नए सदस्य का गर्मजोशी से स्वागत करता दिखाई दे रहा है, यह मनमोहक वीडियो लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है.

इस वीडियो को शेल्ड्रिक वाइल्डलाइफ ट्रस्ट (Sheldrick Wildlife Trust)  द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जिसमें दिखाया गया है कि हाथियों के परिवार में जब कोई नया सदस्य आता है तो वो उसका किस तरह से वेलकम करते हैं. इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- इस तरह हम नए बचाए गए लोगों का अभिवादन करते हैं, जिस समय नन्ही केरियो ने नर्सरी में कदम रखा, उसे बाकी हाथियों ने प्यार से गले लगा लिया. यह भी पढ़ें: दो हाथी एक-दूसरे को किस करते आए नजर, हाथियों के रोमांस का वीडियो हुआ वायरल (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि केरियो नाम का एक छोटा हाथी नर्सरी में प्रवेश करता है, जहां मौजूद कई बड़े हाथी गर्मजोशी से उसका स्वागत करते हैं और उसे एहसास दिलाते हैं कि वो भी उनके परिवार का ही एक हिस्सा है. वहीं इसके साथ शेयर किए गए दूसरे वीडियो में झुंड के अन्य हाथियों को केरियो के करीब खड़ा दिखाया गया है. इस मनमोहक वीडियो पर लोग अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- मुझे यह बहुत अच्छा लगता है, जब हाथी अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए गड़गड़ाहट करते हैं. वहीं एक अन्य ने लिखा है- वाह, यह देखना बहुत सुंदर है.

Share Now

\