मुंबई: नालासोपारा के राजोडी बीच के पास समुद्र में तैरती दिखीं डॉल्फिन, देखें Video
मुंबई से सटे नालासोपारा (Nalasopara) के राजोडी बीच (Rajodi beach) के पास समुद्र में डॉल्फिन (Dolphin) तैरते हुई देखी गई है. स्थानीय लोगों की माने तो पिछले एक हफ्ते से इस बीच के पास डॉल्फिन तैरती दिखाई दे रही है.
मुंबई से सटे नालासोपारा (Nalasopara) के राजोडी बीच (Rajodi beach) के पास समुद्र में डॉल्फिन (Dolphin) तैरते हुई देखी गई है. स्थानीय लोगों की माने तो पिछले एक हफ्ते से इस बीच के पास डॉल्फिन तैरती दिखाई दे रही है. टाइम्स ऑफ इंडिया के खबरों के हवाले से स्थानीय लोगों में निखिल टंडेल (Nikhil Tandel) नाम के एक शख्स ने बताया कि सोमवार की सुबह वह बीच के पास गया हुआ था. जहां पर उनसे देखा कि तीन से चार डॉल्फिन है जो समुद्र में आपस में मस्ती करते हुए तैर रहे है. जिसके बाद बीच पर डॉल्फिन की मस्ती को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई.
आप इस वीडियो में देख सकते है. यह नालासोपारा का राजोडी बीच है. इस बीच के पास समुद्र में डॉल्फिन मस्ती करते हुए दिख रहे है. वीडियो में दिख रहा है कि समुद्र के लहरों के बीच वे एक दुसरे के साथ खेल रहे है. वहीं डॉल्फिन के इस मस्ती को देखने के लिए वहां के स्थानीय लोग भी वहां जमा हुए है. हालांकि वीडियो में बीच के पास खड़े लोग दिखाई नहीं दे रहे है. यह भी पढ़े: सावधान! जेलिफिश ने डेढ़ सौ मुंबईकरों को बनाया शिकार, ऐसे खुद करे तुरंत इलाज
देखें वीडियो
स्थानीय लोगों की माने तो अब तक नालासोपारा के राजोडी बीच पर डॉल्फिन देखे जाने का यह पहला मामला है. लेकिन इसके पहले वसई बीच, गोराई, बांद्रा-वर्ली सी-लिंक जुहू चौपाटी बीच पर डॉल्फिन देखा गया था. बता दें कि यह वीडियो सोमवार को सुबह करीब 11 बजे शूट किया है, जिस समय ये डॉल्फिन आपस में मस्ती कर रहे थे.