Dhirendra Raghav Arrested: 'मुस्लिम' बनकर हिंदू शख्स ने फैलाई नफरत, चुनावी नतीजों पर बनाया भड़काऊ वीडियो, जानें कैसे पकड़ा गया धीरेंद्र राघव
एक शख्स मुस्लिम वेश में हिंदुओं को काफिर कहता हुआ दिख रहा था, लेकिन सच में यह शख्स कोई मुसलमान नहीं, बल्कि हिंदू युवक धीरेंद्र राघव था! अपनी रील से समाज में धर्म के आधार पर भ्रम और नफ़रत फैलाने के लिए धीरेंद्र को अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है!
आगरा: लोकसभा चुनाव के नतीजे आते ही सोशल मीडिया पर तरह-तरह की रील्स और पोस्ट वायरल हो रही हैं, लेकिन एक रील ने पुलिस की नज़रें तुरंत खींच ली! एक शख्स मुस्लिम वेश में हिंदुओं को "काफिर" कहता हुआ दिख रहा था, लेकिन सच में यह शख्स कोई मुसलमान नहीं, बल्कि हिंदू युवक धीरेंद्र राघव था! अपनी रील से समाज में धर्म के आधार पर भ्रम और नफ़रत फैलाने के लिए धीरेंद्र को अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है!
चुनाव के नतीजों के बाद धीरेंद्र ने अपनी रील में यह दावा किया था कि अगर राहुल गांधी की सरकार बनती तो हिंदुओं का क्या हाल होता! वह मुस्लिम वेश में हिंदुओं पर आरोप लगा रहा था और उन्हें "काफिर" कह रहा था. धीरेंद्र की रील वायरल हो गई और हज़ारों लोगों ने इसे देखा.
पुलिस की सोशल मीडिया सेल की नज़र इस रील पर पड़ी तो उन्होंने इसकी जांच शुरू की. जांच में पता चला कि यह रील बनाने वाला युवक धीरेंद्र राघव हिंदू है और वह मुस्लिम वेश में हिंदुओं के खिलाफ नफ़रत फैलाने की कोशिश कर रहा था!
धीरेंद्र की गिरफ्तारी से यह साफ़ हो गया है कि सोशल मीडिया पर भ्रम और नफ़रत फैलाने वाले लोग कभी भी कहीं भी छिपे हो सकते हैं. इस मामले से पुलिस को सोशल मीडिया पर नज़र रखने और ऐसे लोगों पर कड़ी नज़र रखने की ज़रूरत है.