मरने के 5 घंटे बाद उठा यह आदमी, बताई मौत के बाद की कहानी
मामला अलीगढ़ के अतरौली में किरथल गांव का है
मौत एक अटल सत्य है. इस बात से हर कोई परचित है. कहते हैं कि मृत्यु के बाद इंसान को उसके कर्म के आधार पर सजा दी जाती है. अच्छा कर्म किया है तो स्वर्ग नहीं तो नर्क में जाना पड़ता है. लेकिन क्या स्वर्ग और नर्क हैं. इसे बताने वाला कोई नहीं है. क्योंकि मृत्यु की चीर निद्रा के बाद इंसान फिर से जीवित होना असंभव माना जाता है. लेकिन कुछ ऐसी घटनाए हैं जो सभी को सोचने पर मजबूर कर देती हैं. जैसे अचानक मरा हुआ इंसान जीवित हो उठे तो वह एक चर्चा का विषय बन जाता है. एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां मरने के 5 घंटे बाद अचानक इंसान जीवित हो गया और फिर उसने जो कहा वह सुनकर सभी हैरान रह गए.
मामला अलीगढ़ के अतरौली में किरथल गांव का है. इस गांव में रामकिशोर नामक एक शख्स का कुछ दिन पहले निधन हो गया था. रामकिशोर की अचानक मृत्यु से पूरे परिवार को गहरा सदमा पहुंचा. मौत की खबर से पूरे गांव में मातम पसर गया और परिवार के लोग विलाप करने लगे. वहीं इस घटना के बाद रामकिशोर के रिश्तेदार जो आसपास की गांव में सभी इकठ्ठा होने लगे और उनके अंतिम यात्रा की प्रक्रिया शुरू हो गई. लेकिन उसी दौरान कुछ लोगों की नजर रामकिशोर के शव पर पड़ी. उन्होंने शरीर के अंदर हलचल देखा और अचानक पांच घंटे से मरा पड़ा रामकिशोर उठ बैठा.
मरकर जिंदा हुए रामकिशोर ने बताई मौत के बाद की पूरी कहानी
जहां घर में विलाप चल रहा था वहीं रामकिशोर के जिंदा होने के बाद लोग दंग रह गए. सभी लोग खुश तो हुए मगर सभी के मन में सवाल था कि इन पांच घंटो में रामकिशोर ने क्या देखा. मरकर जीने वाले रामकिशोर ने बताया कि मुझे गलती से लेकर वहां गए थे. जिसके बाद वापस मुझे भेज दिया. उन्होंने बताया की उनके आंखो के आगे अचानक अंधेरा छा गया और फिर जब आंख खुली तो पाया कुछ लोगों की बैठक चल रही थी. सभी को बड़ी दाढ़ी थी और उनके सामने एक मुख्य महात्मा भी बैठे थे. उन्होंने पुछा इसे कहां से लेकर आए हो तभी एक आवाज आई कि अभी इसका समय नहीं आया है. फिर उन्होंने मुझे वहां से वापस निचे भगाने को कहा और फिर मै रोता हुआ आगे जाने लगा और जब नींद खुली तो पाया की मेरे परिवार के लोग रो रहे हैं.