नदी पार कर रहे थे जेब्रा, अचानक पीछे से मगरमच्छ ने किया हमला फिर जो हुआ… (Watch Viral Video)

नदी पार करते जेब्रा के झुंड का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें जेब्रा का एक झुंड नदी पार कर रहा है, तभी उन पर एक मगरमच्छ हमला कर देता है. इस हमले में जेब्रा आखिरकर मगरमच्छ के चंगुल से खुद को छुड़ाने में कामयाब होता है.

नदी पार करते जेब्रा पर मगरमच्छ ने किया हमला (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: जंगल में रहने वाले जानवरों का जीवन रिहायशी इलाकों में रहने वाले पालतू जानवरों की तुलना में काफी अलग है. जंगल (Forest) में जीवित रहने और अपने वर्चस्व को बरकरार रखने के लिए अक्सर एक जानवर (Animals) को दूसरे जानवर का शिकार करना पड़ता है. जानवरों के बीच लड़ाई और एक जानवर द्वारा दूसरे जानवर का शिकार किए जाने के कई वीडियो सोशल मीडिया पर आपने पहले भी देखे होंगे. इस बीच नदी पार करते जेब्रा (Zebra) के झुंड का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें जेब्रा का एक झुंड नदी पार (Crossing River) कर रहा है, तभी उन पर एक मगरमच्छ हमला कर देता है. इस हमले में जेब्रा आखिरकर मगरमच्छ (Crocodile) के चंगुल से खुद को छुड़ाने में कामयाब होता है.

वैसे तो यह वीडियो बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री का है, जिसे कुवैत में रहने वाले नाजी अल तखीम ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि बहुत सारे जेब्रा नदी को पार करके दूसरे किनारे पर जाने की कोशिश कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: सांड को आया गुस्सा तो उसने सड़क किनारे खड़ी कार का किया ये हाल, वीडियो देख हो जाएंगे हैरान

देखें वीडियो-

नदी पार कर रहे जेब्रा के झुंड में कई नन्हे जेब्रा भी हैं, ये जेब्रा जिस नदी को पार कर रहे हैं उसमें एक मगरमच्छ पहले से ही घात लगाए बैठा है. नदी पार करते समय मगरमच्छ एक जेब्रा को दबोच लेता है और उसका पैर मगरमच्छ के मुंह में आ जाता है, लेकिन जेब्रा उससे खुद को छुड़ाने के लिए पूरी ताकत लगाता है और उसके मुंह पर जोर से लात मारता है, जिससे मगरमच्छ तिलमिला उठता है और जेब्रा उसके चंगुल से आजाद हो जाता है. उसके बाद भी जेब्रा मगरमच्छ के पास से गुजरते हैं, लेकिन वह चुपचाप देखता रह जाता है.

Share Now

\