पोर्न वीडियो देखने के बाद शख्स को पता चला कि उसके भाई की गर्लफ्रेंड एक Porn Star है

एक शख्स को अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा शॉक तब लगा जब उसे पता चला कि उसकी गर्लफ्रेंड एक पोर्न स्टार है. ऑस्ट्रेलिया में पढ़ने वाले जिओ (Xiao ) नाम के एक चीनी छात्र की मुलाकात पढ़ाई के दौरान एक चीनी लड़की से हुई, जिसके बाद दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे. लड़के ने लड़की को लाइब्रेरी में डूबकर पढ़ते हुए देखा.

प्रतीकात्मक तस्वीर, (Photo Credits: Pixabay)

एक शख्स को अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा शॉक तब लगा जब उसे पता चला कि उसकी गर्लफ्रेंड एक पोर्न स्टार है. ऑस्ट्रेलिया (Australia) में पढ़ने वाले जिओ (Xiao) नाम के एक चीनी छात्र की मुलाकात पढ़ाई के दौरान एक चीनी लड़की से हुई, जिसके बाद दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे. लड़के ने लड़की को लाइब्रेरी में डूबकर पढ़ते हुए देखा, जिसकी वजह से वो उसकी ओर आकर्षित हो गया. लेकिन जब लड़के के भाई ने लड़की की पढ़ाई का असली कारण उसे बताया तो वो जानकर हैरान रह गया. जिओ के भाई को पोर्न वीडियो में जब उसकी गर्लफ्रेंड दिखाई दी तो वो भौचक्का रह गया. सबसे ज्यादा शॉक वो इसलिए भी था क्योंकि उसे समझ में नहीं आ रहा था कि अपनी गर्लफ्रेंड की सच्चाई बर्दाश्त कर पाएगा या नहीं. उसने सारी सच्चाई अपने भाई को बता दी, जिसके बाद उसकी गर्लफ्रेंड का जवाब और भी ज्यादा हैरान कर देनेवाला था. लड़की से पूछने पर उसने बताया कि ये सब उसने पैसों के लिए किया, जो समझना है समझ ले, उसे कोई फर्क नहीं पड़ता.

जिओ पर्थ (Perth) में पढ़ाई कर रहा था और अपनी प्रेमिका से बहुत प्यार करता था. वो अक्सर लाइब्रेरी में पढ़ाई करने के लिए जाता था. इस दौरान उसकी मुलाकात अपनी प्रेमिका से लाइब्रेरी में पढ़ने के दौरान हुई. उसे अपनी प्रेमिका न केवल सुंदर, बल्कि बहुत मेहनती भी लगी. वो भी वह अक्सर यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी में जाती थी और अपने प्रेमी से कहती थी कि वो उसके लाइब्रेरी न आए, क्योंकि इससे उसकी एकाग्रता प्रभावित होगी. उसकी ओर आकर्षित होने का एक और कारण था उसकी स्टुडियसनेस, लेकिन वो पढ़ाई नहीं कुछ और ही कर रही थी. जिओ का भाई पर्थ आया था अपने भाई से मिलने, इस दौरान उसकी मुलाकात भाई की गर्लफ्रेंड से भी हुई, लेकिन जब वह वापस चीन गया, तो वह शॉक रह गया.

यह भी पढ़ें: Pornhub XXX स्टार चेरिल मर्फी ने अपने बॉयफ्रेंड पर किया जानलेवा हमला, पुलिस ने किया गिरफ्तार

सच्चाई जानने के बाद शख्रस ने अपने भाई को एक लेटर भेजा और उसे अपनी गर्लफ्रेंड के साथ संबंध तोड़ने के लिए राजी किया. कारण पूछने पर उसने अपने भाई को एक स्पेसिफिक कीवर्ड के साथ एक अडल्ट वेबसाइट की लिंक भेजी. वो कीवर्ड सर्च करने पर जिओ की प्रेमिका के पोर्न वीडियो सामने आ गए, उसने इस बारे में अपनी गर्लफ्रेंड से बात की, जिसके बाद लड़की ने खुलासा किया कि वो एक एस्कॉर्ट के रूप में काम करती है.

दोनों एक दूसरे से काफी सीरियस रिलेशनशिप में थे और शादी के बारे में भी सोच रहे थे. लेकिन गर्लफ्रेंड ने जब कहा कि उसने ये सब पैसों के लिए किया. जिओ अभी भी उसे माफ करने के लिए तैयार था और लड़की के पिता को सब कुछ बताना चाहता था. लेकिन लड़की पर इस सिचुएशन का कोई असर नहीं पड़ा, जिसके बाद जियो ने फैसला किया कि उनका अलग हो जाना ही ठीक है.

Share Now

\