खेलते-खेलते कुर्सी के भीतर फंसा बच्चे का सिर, उसे निकालने में हुई लोगों की हालत खराब (Watch Viral Video)

एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें खेलते-खेलते एक बच्चे का सिर कुर्सी में जा फंसता है. कुर्सी में सिर के फंसते ही बच्चा तड़पने लगता है, लेकिन उसे देखकर पहले तो सबको लगता है कि वो शरारत ही कर रहा है, पर जब सबको पता चलता है कि वो सच में कुर्सी के बीच फंस गया है तो उसे बचाने के लिए सब आगे आते हैं.

कुर्सी में फंसा बच्चे का सिर (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: छोटे बच्चे (Child) अक्सर शरारतें करते हैं उनकी शरारतों को देखकर कभी-कभी उनके माता-पिता (Mother-Father) भी खासा परेशान हो जाते हैं. कई बार तो ये बच्चे शरारत करने के चक्कर में खुद को किसी बड़ी मुसीबत में डाल देते हैं, जिससे बाहर निकालना उनके  माता-पिता के लिए भी परेशानी का सबब बन जाता है. इसी कड़ी में एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें खेलते-खेलते एक बच्चे का सिर कुर्सी (Chair) में जा फंसता है. कुर्सी में सिर के फंसते ही बच्चा तड़पने लगता है, लेकिन उसे देखकर पहले तो सबको लगता है कि वो शरारत ही कर रहा है, पर जब सबको पता चलता है कि वो सच में कुर्सी के बीच फंस गया है तो उसे बचाने के लिए सब आगे आते हैं, लेकिन उसे बाहर निकालने में सबकी हालत खराब हो जाती है.

इस वीडियो को Earth.brains नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. इस पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दर्ज कराई है. इस पर एक यूजर ने लिखा है- पहले सोचो, वह पैरों से अंदर गया होगा, इसलिए उसी दिशा में बाहर खींचे. इस वीडियो को हजारों लाइक्स मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: प्लास्टिक के डिब्बे में फंसा नन्ही बिल्ली का सिर, बाहर निकलने के लिए तड़पती हुई आई नजर

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चा खेलते-खेलते किस तरह से कुर्सी के अंदर फंस जाता है. कुर्सी के पिछले हिस्से के गैप में फंसने के बाद बच्चा बाहर निकलने के लिए तड़प रहा है. बच्चे को तड़पता देख उस बाहर निकालने के लिए भीड़ इकट्ठा हो जाती है, लेकिन काफी मशक्कत करने के बाद भी वो बच्चे के सिर को बाहर नहीं निकाल पाते हैं.

Share Now

\