‘Chalk For Eating’अमेजन इटिंग डिसऑर्डर से ग्रसित लोगों को खाने के लिए बेच रहा है स्लेट पेंसिल और मिट्टी, कंपनी पर भड़के लोग
उपयोगी और रोजमर्रा की चीजें बेचने के अलावा, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन (Amazon) अपनी वेबसाइट पर कुछ विचित्र चीजें बेच रहा है. जो लोगों की बुरी आदतों को बढ़ावा दे रहा है. अमेजन इटिंग डिसऑर्डर से पीड़ित लोगों के खाने के लिए स्लेट पेन्सिल ऑनलाइन बेच रहा है.
उपयोगी और रोजमर्रा की चीजें बेचने के अलावा, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन (Amazon) अपनी वेबसाइट पर कुछ विचित्र चीजें बेच रहा है. जो लोगों की बुरी आदतों को बढ़ावा दे रहा है. अमेजन इटिंग (Eating disorder) डिसऑर्डर से पीड़ित लोगों के खाने के लिए स्लेट पेन्सिल (Slate pencil) ऑनलाइन बेच रहा है. स्लेट पेंसिल के बारे में आप सभी जानते होंगे, जब आप स्कूल में होंगे तो अपने इससे स्लेट पर लिखा होगा या खाया भी होगा. या फिर आपने आस पास अपने दोस्तों को भी खाते देखा होगा. लेकिन आपने कभी स्लेट पेन्सिल को खाने के लिए बिकते हुए नहीं देखा होगा. यह भी पढ़ें: लोगों के लिए खुशखबरी, अब हिंदी में भी संवाद करेगा अमेजन का असिस्टेंट
दुनिया में ऐसे बहुत से लोग हैं जो इटिंग डिसऑर्डर यानी Pica से पीड़ित हैं. पाइका से पीड़ित लोग ऐसी चीजें खाते हैं जिसमें किसी भी तरह का कोई पोषक तत्व नहीं होता है. कभी कभी आयरन की कमी और अनिमिया की वजह से भी चाक या मिट्टी खाने की तीव्र इच्छा होती है. अमेजन ऑनलाइन स्लेट पेंसिल बेच रहा है और उसके डिस्क्रिप्शन में लिखा है स्लेट पेन्सिल खाना सेहत के लिए हानिकारक नहीं है और इटिंग डिसऑर्डर के नाम पर पैसे कमा रहा है. जिसके बाद से लोगों ने अमेजन को सोशल मीडिया पर जमकर फटकार लगाया है. लोगों ने अमेजन पर आरोप लगाया है कि वो खाने के लिए चाक बेचकर इटिंग डिसऑर्डर जैसी बीमारी को बढ़ावा दे रहा है. सिर्फ स्लेट पेन्सिल ही नहीं अमेजन खाने के लिए मिट्टी भी बेच रहा है.
वेबसाईट पर स्लेट पेंसिल और खाने वाली मिट्टी की बहुत सारी लिस्टिंग मिली है. जिसमें लिखा है, 'स्टडी या ईटिंग नेचुरल व्हाइट लाइमस्टोन स्लेट पेंसिल नैचुरल चॉक पेंसिल' ये खाने में और टेस्ट में अच्छे हैं. यह भी पढ़ें: हिंदू महिला संग मुस्लमान व्यक्ति का अफेयर'- Amazon Kindle पर मिली Porn और Rape से जुड़ी किताबें, महिला आयोग ने उठाया ये बड़ा कदम
स्लेट पेंसिल फॉर इटिंग:
खाने के लिए मिट्टी:
पेन्सिल का डिस्क्रिप्शन पढ़ने के बाद एक यूजर ने लिखा,'यह डिटेल्स गलत है, यह खाने के लिए नहीं है. अगर बच्चे इसे खाते हैं तो इससे पेट में दर्द हो सकता है. यह स्लेट पर लिखने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एक चॉक टाइप पेंसिल है. कृपया अपना विवरण बदलें. यह उन लोगों का गलत मार्गदर्शन करता है जिन्हें इसके बारे में जानकारी नहीं है. एक यूजर ने लिखा अमेज़न ये बहुत निराशाजनक है ", जबकि एक ने व्यंग्यात्मक टिप्पणी की," अब तक का सबसे अच्छा प्रोडक्ट, हम अपने बच्चे को ये हर भोजन में खिलाते हैं. यहां तक कि मैं और मेरा परिवार स्लेट पेन्सिल खाते हैं और सिर्फ 1 स्लेट पेंसिल से पेट भर जाता है. नमक और चीनी के रूप में एक महान विकल्प के रूप में काम करता है, कभी-कभी पनीर के रूप में भी काम करता है.
कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा, "पेंसिल का स्वाद बहुत अच्छा है ... स्वादिष्ट है .. कृपया थोड़ा सा मसाला डालें ... तो यह पनीर बटर मसाला को भी हरा सकता है, जबकि अन्य ने टिप्पणी की," स्लेट पेंसिल कैसे खाया जा सकता है? यह पहली बार नहीं है जब अमेजन माताओं के स्वास्थ के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं उन्हें स्लेट पेन्सिल खाने का मार्गदर्शन कर रहे हैं अमेज़न ये कैसे कर सकता है?
बता दें कि पाइका खाने से संबंधित एक तरह का विकार यानी डिसॉर्डर है. पाइका से ग्रसित व्यक्ति कुछ भी खाते हैं, खासकर के वे ऐसी चीजें खाते हैं जिसमें किसी भी तरह का कोई पोषक तत्व नहीं होता है. इस डिसॉर्डर में व्यक्ति बर्फ, मेटल, मिट्टी, सूखे पेंट या अन्य खतरनाक वस्तु खाने लगते हैं. जिससे व्यक्ति के शरीर में जहर फैलने या नुकसान पहुंचने का खतरा रहता है.