झील में डूब रहा था हिरण का बच्चा, सैनिक ने खुद को जोखिम में डालकर ऐसे बचाई उसकी जान (Watch Viral Video)

वायरल हो रहे वीडियो में एक नन्हा हिरण झील में डूब रहा था, लेकिन तभी उस पर एक सैनिक की नजर पड़ती है और वो अपनी जान को जोखिम में डालकर उसकी जान बचाता है. सोशल मीडिया पर शेयर किए जाने के बाद यह वीडियो लोगों का ध्यान तेजी से अपनी ओर आकर्षित कर रहा है और लोग नन्हे हिरण की जान बचाने वाले सैनिक की जमकर सराहना कर रहे हैं.

नन्हे हिरण की सैनिक ने बचाई जान (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: हिरण के अनेकों वीडियो सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होते रहते हैं, लेकिन इन दिनों नन्हे हिरण का एक दिलचस्प वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है. इस वीडियो में एक नन्हा हिरण झील में डूब रहा था, लेकिन तभी उस पर एक सैनिक की नजर पड़ती है और वो अपनी जान को जोखिम में डालकर उसकी जान बचाता है. सोशल मीडिया पर शेयर किए जाने के बाद यह वीडियो लोगों का ध्यान तेजी से अपनी ओर आकर्षित कर रहा है और लोग नन्हे हिरण की जान बचाने वाले सैनिक की जमकर सराहना कर रहे हैं. इस वीडियो को Buitengebieden नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- नन्हे हिरण को डूबने से बचाने के लिए दौड़ा सिपाही…

शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 92.3K व्यूज मिल चुके हैं. इसके साथ ही इसे अब तक 653 लोगों ने रीट्वीट किया है और इसे 6,264 लाइक मिले हैं. नन्हे हिरण को बचाने वाले सैनिक की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- मुझे यकीन है कि यह सैनिक एक मरीन है, जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा है काश ऐसा लोग इंसानों के लिए भी करते.

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे करीब 31 सेकेंड के इस वीडियो में एक सैनिक झील में डूब रहे नन्हे हिरण को बचाता हुआ दिखाई दे रहा है. दरअसल, झील के बीच एक पेड़ का तना दिखाई दे रहा है, जिस पर चलते समय नन्हा हिरण फिसलकर झील में गिर जाता है, उस पर एक सैनिक की नजर पड़ती है और वह फौरन वहां पहुंच जाता है. सैनिक खुद को जोखिम में डालकर फौरन नन्हे हिरण को पानी से निकाल लेता है और पेड़ के तने से धीरे-धीरे खिसक कर हिरण को वापस लेकर आता है. इस तरह से नन्हे हिरण की जान बच जाती है.

Share Now

\