ऑस्ट्रेलिया: Lettuce पैक में दुर्लभ जहरीले सांप को देख उड़े परिवार के होश, उसके बाद जो हुआ उसे जानकर दंग रह जाएंगे आप
ऑस्ट्रेलिया में रहने वाला एक परिवार मार्केट से शॉपिंग करके लौटा तो उन्हें शॉपिंग बैग में दुर्लभ सांप नजर आया. अलेक्जेंडर व्हाइट और उनकी पार्टनर एमिली नेटी ने सिडनी के एक एल्डी स्टोर से पत्तेदार सब्जी लेट्यूस खरीदी, लेकिन जब घर पहुंचने के बाद बैग खोला तो उसमें एक जहरीला सांप देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई.
जरा सोचिए आप सलाद बनाने के लिए मार्केट से पत्तेदार सब्जी लेकर आएं और उसमें जहरीला सांप मिल जाए तो आपका क्या हाल होगा? जाहिर सी बात है पत्तेदार सब्जी में सांप को देखकर आपके होश उड़ जाएंगे. एक ऐसा ही हैरान करने वाला मामला ऑस्ट्रेलिया (Australia) से सामने आया है, जहां एक परिवार के होश उस वक्त उड़ गए, जब उन्हें लेट्यूस पैक (Lettuce Pack) में एक दुर्लभ जहरीले सांप के दर्शन हो गए. बताया जाता है कि ऑस्ट्रेलिया में रहने वाला एक परिवार मार्केट से शॉपिंग करके लौटा तो उन्हें शॉपिंग बैग में दुर्लभ सांप नजर आया. अलेक्जेंडर व्हाइट (Alexander White) और उनकी पार्टनर एमिली नेटी (Amelie Neate) ने सिडनी (Sydney) के एक एल्डी स्टोर से पत्तेदार सब्जी लेट्यूस खरीदी, लेकिन जब घर पहुंचने के बाद बैग खोला तो उसमें एक जहरीला सांप (Venomous Snake) देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई.
सांप बैग में घूम रहा था और अपनी छोटी सी जीभ बाहर निकाल रहा था. उसकी जीभ को देखकर परिवार को लगा कि लेट्यूस (Lettuce) सब्जी में वह कोई बड़ा कीड़ा नहीं था, बल्कि एक सांप था. द गार्डियन की रिपोर्ट के अनुसार, सरीसृप वयस्क नहीं था, बल्कि वह सांप का बच्चा था, जिसकी लंबाई महज 20 सेंटीमीटर थी. कपल की मानें तो सुपरमार्केट के रेफ्रिजरेटेड ग्रॉसरी में यह सांप सो रहा था, जहां लेट्यूस रखे थे. बताया जा रहा है कि सांप को देखने के बाद परिवार ने वन्यजीव बचाव संगठन वायर्स को इसकी सूचना दी. संगठन ने बताया कि यह सांप ऑस्ट्रेलिया में पाए जाने वाले सबसे जहरीले सांपों में से एक है. यह भी पढ़ें: डरावने सांपों पर बैठने का ये वीडियो हो रहा है वायरल, वजह जानकर आप कहेंगे 'वाह बेटा'
दिलचस्प बात तो यह है कि कपल ने लेट्यूस (Lettuce) को फेंका नहीं, बल्कि सलाद रैप के तौर पर इसका इस्तेमाल किया. कपल का कहना है कि उन्होंने लेट्यूस को अच्छी तरह से धोया और उसका सलाद बनाया. इसके साथ ही कपल ने कहा कि लोग अक्सर कहते हैं कि अपने लेट्यूस को धोएं और हमें लगता है कि हम अपनी सब्जियां धोने के प्रति लापरवाह हैं, लेकिन इस घटना के बाद हमें लगता है कि इससे हमें यह सबक मिल गया है कि हमें हमेशा अपने लेट्यूस को धोना है.