Heart Attack Viral Video: देश के विभिन्न हिस्सों से आए दिन हार्ट अटैक (Heart Attack) की खबरें सुनने को मिल रही हैं. कहीं किसी को डांस करते समय हार्ट अटैक आ जाता है तो कभी शादी के दौरान दिल का दौरा पड़ने से किसी ने दम तोड़ दिया. पहले जहां इस बीमारी से बुजुर्ग लोग प्रभावित होते थे तो अब युवाओं में ही नहीं, बल्कि बच्चों में भी हार्ट अटैक के मामले सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में एक चौंकाने वाला वीडियो (Viral Video) सामने आया है, जिसमें स्कूल में पढ़ाई करने के दौरान आठवीं क्लास की बच्ची को हार्ट अटैक आ गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसने दम तोड़ दिया. इस घटना का वीडियो लोगों को हैरान कर रहा है.
बताया जा रहा है कि यह घटना गुजरात के सूरत स्थित गोडादरा क्षेत्र के एक प्राइवेट स्कूल की है, जहां 12 साल की छात्रा क्लास में पढ़ाई करते समय बेहोश होकर सीधे जमीन पर गिर पड़ी, जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बच्ची की अचानक मौत से परिवार को गहरा सदमा लगा है, जबकि पुलिस ने आकस्मिक मौत का केस दर्ज कर लिया है. यह भी पढ़ें: Gujarat: ट्रेन के अंदर शख्स को आया हार्ट अटैक, पुलिसकर्मी ने सीपीआर देकर बचाई जान (Watch Video)
देखें वीडियो-
बच्चों को हार्ट अटैक का खतरा... गुजरात के सूरत में क्लास में बैठी एक 12 साल की बच्ची को दिल का दौरा पड़ गया।
स्कूल की टीचर और स्टाफ के लोग उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गई#HeartAttack #HeartSignal6 #Death #gujrat #Surat #heartattackdeath pic.twitter.com/kqQD9DscRn
— Journalist Simran Singh (@singhsimran4321) September 28, 2023
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्ची क्लास के दूसरे बच्चों के साथ बैठकर पढ़ाई कर रही है. क्लास की सबसे आगे वाली सीट पर बैठी बच्ची पढ़ाई के दौरान एकाएक जमीन की तरफ झुकने लगती है और बेहोश होकर गिर जाती है. उसके गिरते ही क्लास में अफरा-तफरी मच जाती है, लड़की को फौरन अस्पताल ले जाया जाता है, लेकिन उसकी मौत हो जाती है.