Super Flower Moon 2020 Photos: पूरे विश्व ने देखा साल का आखिरी 'सुपरमून', सोशल मीडिया यूजर्स ने इंटरनेट पर शेयर की खास तस्वीरें

विश्वभर में गुरुवार यानि आज वर्ष 2020 का अंतिम सुपरमून शाम 4:15 पर अपने पूरे आकार में दिखाई दिया. इस दौरान चांद पूरी तरह से चमकदार दिखा. इस सुपरमून को सुपर फ्लावर मून और कॉर्न प्लांटिंग मून के नाम से भी जाना जाता है.

सुपर फ्लावर मून (Photo Credits: Twitter)

Super Flower Moon 2020 Photos: विश्वभर में गुरुवार यानि आज वर्ष 2020 का अंतिम सुपरमून शाम 4:15 पर अपने पूरे आकार में दिखाई दिया. इस दौरान चांद पूरी तरह से चमकदार दिखा. इस सुपरमून को सुपर फ्लावर मून (Super Flower Moon) और कॉर्न प्लांटिंग मून के नाम से भी जाना जाता है. इसे फूल मिल्क मून भी कहा जाता है. बता दें कि चंद्रमा आज अन्य दिनों की तुलना में 6% ज्यादा बड़ा दिखाई दिया, लेकिन देशवासियों के लिए यह नजारा देख पाना लगभग नामुमकिन साबित हुआ. जी हां क्योंकि इस वक्त देश में दोपहर का वक्त था और सूर्य की तेज रोशनी में चंद्रमा को देख पाना काफी मुश्किल साबित हुआ. लेकिन अफसोस की कोई बात नहीं है अगर आप इस खूबसूरत सुपरमून को नहीं देख पाए हैं तो सुपरमून के महीने भर बाद चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan 2020) लगेगा. जो 5 जून की रात से शुरू होगा. खास बात ये है कि इसे भारत में भी देखा जा सकेगा.

वहीं अगर आज आप चंद्रमा को नहीं देख पाए हैं तो आप सोशल मीडिया पर इंटरनेट यूजर्स द्वारा शेयर किए गए इन तस्वीरों के माध्यम से देख सकते हैं, जो इस प्रकार हैं-

गोल्डन मून-

बता दें कि चंद्रमा पृथ्वी का उपग्रह है और वो पृथ्वी का चक्कर लगाता है. इस दौरान साल में एक बार चंद्रमा पृथ्वी के काफी करीब आता है. इस दौरान जब वह पृथ्वी के सबसे करीब होता है उस दिन यह अन्य दिनों के अपेक्षा ज्यादा बड़ा और चमकीला दिखाई देता है. चंद्रमा के इसी दृश्य को सुपरमून कहा जाता है.

Share Now

\