Miss Universe India 2018 : विजेता नेहल चुडास्मा की 5 ऐसी हॉट तस्वीरें जिन्हें देख उड़ जाएंगे आपके होश

खूबसूरती के अलावा नेहल हॉटनेस के मामले में भी काफी आगे हैं. उन्होंने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर अपनी काफी हॉट तस्वीरें शेयर कर रखी हैं.

नेहल चुडास्मा (Photo Credits : Instagram)

बीती रात नेहल चुडास्मा ने मिस डीवा 2018 की प्रतियोगिता को जीत लिया. अब मिस यूनिवर्स 2018 की प्रतियोगिता में वह भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. 19 कंटेस्टेंट ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था. पहले नेहल ने टॉप 5 में अपनी जगह बनाई और फिर इस खिताब को भी अपने नाम किया. नेहल मुंबई की रहने वाली हैं और उनकी उम्र 22 साल है. हम पहले ही आपको नेहल की कुछ खूबसूरत तस्वीरों से रूबरु करवा चुकें हैं. खूबसूरती के अलावा नेहल हॉटनेस के मामले में काफी आगे हैं. उन्होंने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर अपनी काफी हॉट तस्वीरें शेयर कर रखी हैं.

आइएं एक नजर डालते हैं उनकी कुछ ऐसी बोल्ड तस्वीरों पर जिन्हें देख आप भी उनके कायल हो जाएंगे.

जहां नेहल चुडास्मा ने मिस डीवा 2018 के खिताब को अपने नाम किया, वहीं अदिति हंडिया मिस सुप्रानेशनल बनी और रौशनी शेओरण तीसरे नंबर पर रहीं. नेहल को मिस यूनिवर्स इंडिया 2017 श्रद्धा शशिधर ने क्राउन पहनाया.

Share Now

\