International Lefthanders Day 2019: लेफ्ट हैंड का इस्तेमाल करने वाले लोग होते हैं खास, उनमें पाई जाती हैं ये खूबियां

राइट हैंड वाले समाज में लेफ्ट हैंड वाले लोगों की समस्याओं और उनकी खूबियों से रूबरू कराने के लिए हर साल 13 अगस्त को इंटरनेशनल लेफ्टहैंडर्स डे मनाया जाता है. इस दिवस को पहली बार साल 1976 में लेफ्टहैंड इंटरनेशनल के संस्थापक डीन आर कैंपबेल द्वारा सेलिब्रेट किया गया था.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

International Lefthanders Day 2019: दुनिया भर में अधिकांश लोग राइट हैंड (Right Hand) यानी दाहिने हाथ से काम करते हैं, जबकि बहुत कम लोग ही ऐसे हैं जो लेफ्ट हैंड यानी बाएं हाथ (Left Hand) से काम करते हैं. यहां तक कि घर के बड़े भी बच्चों को दाहिने हाथ से खाने और लिखने के लिए कहते हैं, ऐसा न करने पर बच्चों को डांट भी पड़ती है. आंकड़ों की बात करें तो विश्व भर में तकरीबन 90 फीसदी लोग राइट हैंड से लिखते हैं और महज 10 फीसदी लोग लेफ्टी हैं. आमतौर पर लोगों का मानना है कि लेफ्टी लोग राइट हैंड का इस्तेमाल करने वाले लोगों से कमतर और कमजोर होते हैं.

राइट हैंड वाले समाज में लेफ्ट हैंड वालों की समस्याओं और उनकी खूबियों से रूबरू कराने के लिए हर साल 13 अगस्त को इंटरनेशनल लेफ्टहैंडर्स डे (International Lefthanders Day) मनाया जाता है. इस दिवस को पहली बार साल 1976 में लेफ्टहैंड इंटरनेशनल के संस्थापक डीन आर कैंपबेल (Dean R. Campbell) द्वारा सेलिब्रेट किया गया था. अगर आप भी सोचते हैं कि लेफ्ट हैंड का इस्तेमाल करने वाले लोग कमजोर या असामान्य होते हैं तो उनकी खूबियों को जानकर आपकी यह गलतफहमी दूर हो जाएगी.

दरअसल, कई ऐसे रिसर्च और फैक्ट ये साबित करते हैं कि लेफ्ट हैंड का इस्तेमाल करने वाले लोग ज्यादा प्रतिभावान होते हैं. बाएं हाथ का इस्तेमाल करने वालों में महात्मा गांधी, बराक ओबामा, अमिताभ बच्चन, बिल गेट्स, रतन टाटा, सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली, करण जौहर जैसी कई हस्तियों के नाम शामिल हैं. यह भी पढ़ें: International Youth Day 2019: अतंर्राष्ट्रीय युवा दिवस आज, जानिए क्यों युवाओं के लिए महत्वपूर्ण है यह दिन

लेफ्ट हैंडेड लोगों की खूबियां-

गौरतलब है कि लेफ्ट हैंडेड लोगों की ये खास खूबियां उन्हें औरों से अलग बनाती हैं, लेकिन उन्हें कई परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है. लेफ्ट हैंडेड होने की वजह से उनके लिए कैंची चलाना, कंप्यूटर का माउस चलाना, गिटार बजाना, हाथ मिलाना, मोबाइल या आईपैड पर टाइप करना जैसी चीजें परेशानी का सबब भी बन जाती हैं.

Share Now

\