देश में इस इस समय Tomato Flu के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बच्चों में इस बीमारी के अधिक केस देखने को मिल रहे हैं. इस बीच केंद्र सरकार ने Tomato Flu को एडवाइजरी जारी कर दी है. इस एडवाइजरी में वो तमाम गाइडलाइन बताई गई हैं जिसका पालन करना जरूरी है. सरकार ने एक विस्तृत रिपोर्ट जारी कर Tomato Flu के लक्षण और इसके इलाज को लेकर भी बताया है. Monkeypox Symptoms: मंकीपॉक्स क्या है? आखिर कैसे फैलता है यह संक्रमण, जानें इसके लक्षण.
केंद्र ने इस बात पर भी जोर दिया कि इस वायरल रोग के इलाज के लिए कोई विशिष्ट दवा नहीं है. यह मुख्य रूप से 10 वर्ष से कम आयु के बच्चों में होता है, लेकिन वयस्क भी इसके शिकार हो सकते हैं. केंद्र द्वारा जारी एक परामर्श में कहा गया है कि बच्चों को बीमारी के संकेतों और लक्षणों और इसके दुष्प्रभावों के बारे में बताया जाना चाहिए.
केंद्र ने कहा कि वैसे तो 'Tomato Flu' में अन्य वायरल संक्रमणों की तरह (बुखार, थकान, बदन दर्द और त्वचा पर चकत्ते जैसे) लक्षण दिखते हैं, लेकिन इसका सार्स-कोव-2, मंकीपॉक्स, डेंगू या चिकुनगुनिया से कोई संबंध नहीं है.
क्या है Tomato Flu?
Tomato Flu एक वायरल बीमारी है जिसमें शरीर पर टमाटर के आकार जैसे फफोले हो जाते हैं. इसके ज्यादातर लक्षण दूसरे वायरल इंफेक्शन जैसे ही रहते हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा Tomato Flu के लक्षणों में बुखार, रैशेज, जोड़ों में दर्द, थकावट, जोड़ों में सूजन, गले में खराश शामिल है. बुखार के दो से तीन दिन बाद शरीर पर लाल रंग के दाने दिखने लगते हैं जो बाद में फफोले में बदल जाते हैं. ये ज्यादातर मुंह के अंदर, जीभ पर या मसूड़ों में देखने को मिलते हैं.
इस साल छह मई को केरल के कोल्लम जिले में 'टोमेटो फ्लू' का पहला मामला सामने आया था और इसके अब तक 82 से मामले सामने आने की सूचना है.
संक्रमित होने पर क्या करें
- संक्रमित होने पर या लक्षण दिखने पर व्यक्ति को पांच से सात दिनों के लिए आइसोलेट किया जाए.
- संक्रमित व्यक्ति से उचित दूरी बनाए रखें. संक्रमित के कपड़े, बर्तन सब अलग कर दिए जाए.
- अपने आसपास के इलाके को साफ और स्वच्छ रखें.
- मरीज को पर्याप्त आराम दें.
इस समय केरल में टोमेटो फ्लू के सबसे ज्यादा मामले देखने को मिल रहे हैं. राज्य सरकार के अस्पतालों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 26 जुलाई तक पांच साल से छोटे 82 बच्चों में संक्रमण का पता चला है. केरल के अलावा तमिलनाडु और ओडिशा में भी Tomato Flu के मामलों का पता चला है.