भारत में 21.4 लाख लोग HIV से संक्रमित, 3.30 लाख लोगों के साथ महाराष्ट्र पहले स्थान पर
2017 के एचआईवी आकलन की इस रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल एचआईवी के करीब 87580 मामले दर्ज किए गए थे जिनमें 69110 लोगों की एड्स की वजह से मौत हो गई थी. एचआईवी-एड्स संक्रमितों की संख्या के मामले में 3.30 लाख लोगों के साथ महाराष्ट्र पहले स्थान पर है.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (नाको) की एक रिपोर्ट के अनुसार साल 2017 में देश में 21 लाख 40 हजार लोग एचआईवी से संक्रमित थे. जिनमें करीब 40 प्रतिशत महिलाएं थीं. नाको के अनुसार साल 2000 के बाद एचआईवी संक्रमण की दर में 60 प्रतिशत तक की गिरावट आई थी. जबकि साल 2010 से 2017 के बीच यह गिरावट दर महज 27 प्रतिशत हो गई. जो संक्रमण के नए मामलों में 2020 तक 75 प्रतिशत कमी लाने के लक्ष्य पर पहुंचने के लिहाज से बहुत पीछे है.
2017 के एचआईवी आकलन की इस रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल एचआईवी के करीब 87580 मामले दर्ज किए गए थे जिनमें 69110 लोगों की एड्स की वजह से मौत हो गई थी. इस रिपोर्ट में देश के उन 5 राज्यों का भी उल्लेख हैं जहां 2010 के बाद एचआईवी संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. इन पांच राज्यों को छोड़कर राष्ट्रीय स्तर पर नए संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं. इन पांच राज्यों में अरुणाचल प्रदेश, असम, मिजोरम, मेघालय और उत्तराखंड हैं.
एचआईवी-एड्स संक्रमितों की संख्या के मामले में 3.30 लाख लोगों के साथ महाराष्ट्र पहले स्थान पर है. जो देश की कुल संख्या का 15 प्रतिशत है. एचआईवी संक्रमण की दर जम्मू-कश्मीर में सबसे कम 0.03 प्रतिशत है.
गौरतलब है कि नाको दो साल में एक बार इंडियन कांउसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल स्टैटिक्स के साथ मिलकर एचआईवी रिपोर्ट जारी करता है. यह भी पढ़ें WHO का आया रिपोर्ट, भारत में 35% लोग शारीरिक श्रम के मामले में आलसी है