Covid-19 Home Remedies: कोरोना वायरस से लड़ने के लिए घर में उपलब्ध इन चीजों से बनाएं काढ़ा, यहां पढ़ें पूरी रेसिपी
पूरी दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना से जंग लड़ रही है. इसकी वजह से पुरे देश में लॉकडाउन के नियमों का पालन करना पड़ रहा है. लेकिन उसके बाद भी लोग कोरोना संक्रमित हो जा रहे हैं. ऐसे में अस्पताल जाने पर लंबे चौड़े बिल भरने पड़ते हैं.
पूरी दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना से जंग लड़ रही है. इसकी वजह से पुरे देश में लॉकडाउन के नियमों का पालन करना पड़ रहा है. लेकिन उसके बाद भी लोग कोरोना संक्रमित हो जा रहे हैं. ऐसे में अस्पताल जाने पर लंबे चौड़े बिल भरने पड़ते हैं. अगर आप माइल्ड कोरोना से संक्रमित हैं तो कुछ घरेलु नुस्खों के इस्तेमाल से आप बिलकुल ठीक हो सकते हैं. गले में खराश यह शरीर में कोरोनावायरस संक्रमण के शुरुआती लक्षणों में से एक भी हो सकता है. इसके अलावा सूखी खांसी के साथ वायरल संक्रमण अगर हुआ तो आपको बहुत एहतियात बरतने की जरुरत है, नहीं तो आप मुश्किल में पड़ सकते हैं. यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस से लड़ने के लिए आयुष क्वाथ काढ़े का करें सेवन, इन आयुर्वेदिक चीजों से बनाएं सेहतमंद काढ़ा
गले में खराश, वायरल संक्रमण को दूर करने के लिए हम ले आए हैं एक घरेलू नुस्खा जिसे अपनाने से आपकी संक्रमण और सुखी खांसी संबंधी सभी परेशानियां दूर हो जाएगी. आज हम आपको बताएंगे ऐसे काढ़े के बारे में जिससे आपका इम्यून सिस्टम बूस्ट तो होगा ही और सर्दी खांसी, गला दर्द से भी छुटकारा मिलेगा. ये काढ़ा आप किचन में मौजूद चीजों से बना सकते हैं.
काढ़ा बनाने के लिए सामग्री:
अजवायन
सौंठ
अदरक
गांठ वाली कच्ची हल्दी
काली मिर्च पावडर
लवंग
तेज पत्ता
तुलसी के पत्ते
गुड़
थोड़ी सी चायपत्ती
विधि: एक पतीले में पानी रखें, उसके बाद उसमें थोड़ी सी चायपत्ति, अजवायन, अदरक, गांठ वाली कच्ची हल्दी का पावडर, काली मिर्च पावडर, लवंग, तेज पत्ता, तुलसी के पत्ते, गुड़, डाले और पांच मिनट तक अच्छी तरह से पकने दें. ऊपर दी गई सभी चीजों की तासीर गरम है और इन सभी चीजों में इम्यून सिस्टम बढ़ाने की और हीलिंग प्रोपर्टीज होती है. जिससे वायरल, गले में खरास, कफ, खांसी आदि पीने से ठीक हो जाती है.
इसके अलावा अगर आपके पास ऊपर दी गई चीजें नहीं है तो, गले में खराश को दूर करने के लिए आप नमक डालकर गुन गुने पानी का गार्गल कर सकते हैं, ये कीटाणुओं से लड़ने के लिए सबसे अच्छा और भरोसेमंद उपायों में से एक है. हालांकि, ऐसा नियमित रूप से करना चाहिए. 3-4 दिनों में परिणाम दिखना शुरू हो जाएगा.
नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसके अलावा इस लेख में बताए गए टिप्स पूरी तरह कारगर से होंगे या नहीं इसका भी हम कोई दावा नहीं करते हैं.