World Hindi Day 2023 Messages: हिंदी दिवस की हार्दिक बधाई! शेयर करें ये Quotes, WhatsApp Wishes, GIF Greetings और Photo SMS

विश्व हिंदी दिवस दुनिया भर में जहां 10 जनवरी को मनाया जाता है तो वहीं 14 सितंबर को हिंदी दिवस सेलिब्रेट किया जाता है. हिंदी दिवस के अवसर पर लोग एक-दूसरे को शुभकामना संदेश भेजते हैं. ऐसे में आप भी विश्व हिंदी दिवस के इन शानदार हिंदी मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप विशेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स और फोटो एसएमएस को भेजकर हार्दिक बधाई दे सकते हैं.

विश्व हिंदी दिवस 2023 (Photo Credits: File Image)

World Hindi Day 2023 Messages in Hindi: हर साल 10 जनवरी को दुनिया भर में विश्व हिंदी दिवस यानी वर्ल्ड हिंदी डे (World Hindi Day) मनाया जाता है. दरअसल, इस दिवस को विश्व हिंदी सम्मेलन (World Hindi Conference) की वर्षगांठ के तौर पर मनाया जाता है, जिसका आयोजन पहली बार तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) ने साल 1975 में नागपुर (Nagpur) में किया था. इसके बाद साल 2006 में भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) ने हर साल 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस मनाने की घोषणा की थी, तब से हर साल 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस मनाया जा रहा है. आपको बता दें कि हिंदी को भारत की राष्ट्रभाषा का दर्जा दिया गया है और देश में हिंदी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है.

विश्व हिंदी दिवस दुनिया भर में जहां 10 जनवरी को मनाया जाता है तो वहीं 14 सितंबर को हिंदी दिवस सेलिब्रेट किया जाता है. हिंदी दिवस के अवसर पर लोग एक-दूसरे को शुभकामना संदेश भेजते हैं. ऐसे में आप भी विश्व हिंदी दिवस के इन शानदार हिंदी मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप विशेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स और फोटो एसएमएस को भेजकर हार्दिक बधाई दे सकते हैं.

1- हिंदी का सम्मान

देश का सम्मान है,

हमारी स्वतंत्रता वहां है,

हमारी राष्ट्रभाषा जहां है.

विश्व हिंदी दिवस की हार्दिक बधाई

विश्व हिंदी दिवस 2023 (Photo Credits: File Image)

2- निज भाषा का नहीं गर्व जिसे,

क्या प्रेम देश से होगा उसे,

वहीं वीर देश का प्यारा है,

हिंदी ही जिसका नारा है.

विश्व हिंदी दिवस की हार्दिक बधाई

विश्व हिंदी दिवस 2023 (Photo Credits: File Image)

3- गर्व हमें है हिंदी पर,

शान हमारी हिंदी है,

कहते-सुनते हिंदी हम,

पहचान हमारी हिंदी है.

विश्व हिंदी दिवस की हार्दिक बधाई

विश्व हिंदी दिवस 2023 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: World Hindi Day 2023: कब और क्यों मनाया जाता है विश्व हिंदी दिवस? जानें इसका इतिहास, उद्देश्य एवं सेलिब्रेशन!

4- सारे देश की आशा है,

हिंदी अपनी भाषा है,

जात-पात के बंधन को तोड़े,

हिंदी सारे देश को जोड़े.

विश्व हिंदी दिवस की हार्दिक बधाई

विश्व हिंदी दिवस 2023 (Photo Credits: File Image)

5- हिंदी दिवस पर हमने ठाना है,

लोगों में हिंदी का स्वाभिमान जगाना है,

हम सब का अभिमान है हिंदी,

भारत देश की शान है हिंदी.

विश्व हिंदी दिवस की हार्दिक बधाई

विश्व हिंदी दिवस 2023 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा हिंदी भाषा के सम्मान में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. हिंदी भाषा के अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार के लिए निबंध प्रतियोगिताएं, सेमिनार, वाद-विवाद और बैठकों का आयोजन किया जाता है. बेशक हिंदी भारत की राष्ट्रभाषा है, लेकिन देश के अलावा नेपाल, सूरीनाम, मॉरीशस, त्रिनिदाद, टोबैगो, गुयाना और फिजी में हिंदी का इस्तेमाल राजभाषा के तौर पर किया जाता है.

Share Now

Tags

festivals and events Happy Hindi Diwas hindi Hindi day Hindi Day 2023 Hindi Diwas Hindi Diwas 2023 Hindi Diwas Messages Hindi Diwas wishes Hindi Language Interesting Facts about Hindi World Hindi day World Hindi Day 2023 World Hindi Day 2023 Greetings World Hindi Day 2023 Messages World Hindi Day 2023 Wallpapers World Hindi Day 2023 Wishes World Hindi Day Greetings World Hindi Day Images World Hindi Day Messages World Hindi Day Quotes World Hindi Day SMS World Hindi Day Wallpapers World Hindi Day Wishes वर्ल्ड हिंदी डे वर्ल्ड हिंदी डे 2023 विश्व हिंदी दिवस विश्व हिंदी दिवस 2023 विश्व हिंदी दिवस इमेजेस विश्व हिंदी दिवस एसएमएस विश्व हिंदी दिवस की शुभकामनाएं विश्व हिंदी दिवस कोट्स विश्व हिंदी दिवस ग्रीटिंग्स विश्व हिंदी दिवस मैसेजेस विश्व हिंदी दिवस विशेज विश्व हिंदी दिवस वॉलपेपर्स हिंदी हिंदी दिवस हिंदी दिवस 2023 हिंदी दिवस की शुभकामनाएं हिंदी दिवस से जुड़ी रोचक बातें हिंदी दिवस से जुड़े रोचक तथ्य हिंदी भाषा हिंदी से जुड़े रोचक तथ्य हैप्पी वर्ल्ड हिंदी डे हैप्पी वर्ल्ड हिंदी डे 2023

\