Rabi ul Awal 2024 Start Date: जानें कब शुरू हो रहा है  रबी उल अव्वल का मुबारक महीना? कब है ईद मिलाद उन नबी
ईद मिलाद उन नबी 2024 में 16 सितम्बर को मनाई जा सकती है

When Is Eid Milad un Nabi 2024 or 12 Rabi Ul Awal Date:  रबी उल अव्वल या रबी अल-अव्वल का मुबारक महीना इस्लामी कैलेंडर में एक महत्वपूर्ण महीना है क्योंकि यह पैगंबर मुहम्मद (PBUH) के जन्म का महीना है. पैगंबर साहब को दुनियाभर के मुस्लमान मानते हैं और उनके प्रति श्रद्धा रखते हैं. रबी अल-अव्वल इस्लामी कैलेंडर का तीसरा महीना है और इस साल यह महिना 5 सितम्बर से शुरू हो सकता हैं. बता दें कि इस्लामिक माह चंद्र पर आधारित होता हैं.

अरबी में, "रबी" शब्द का अर्थ वसंत है जबकि "अल अव्वल" का अर्थ पहला है. इसलिए रब्बी उल अव्वल का पूरा अनुवाद 'पहला वसंत' है. इस्लाम धर्म के मानाने वालों के अनुसार रबी उल अव्वल इस्लामी इतिहास का सबसे महत्वपूर्ण महीना है, क्योंकि इस महीने में पवित्र पैगंबर मोहम्मद (S.A.W.) के जन्म से मानवता को आशीर्वाद मिला है, जो मानव इतिहास की सबसे महत्वपूर्ण और सबसे उल्लेखनीय घटना है.

कब है ईद मिलाद उन नबी 

When Is Eid Milad un Nabi 2024: ईद मिलाद उन नबी 2024 में 16 सितम्बर को मनाई जा सकती है. ईद मिलाद उन नबी को इस्लामी पैगम्बर मुहम्मद (P.B.U.H) के जन्मदिन के रूप में जाना जाता है. ईद मिलाद उन नबी हर साल इस्लामी महीने रबी उल अव्वल की 12 तारीख को मनाई जाती है. ईद मिलाद उन नबी को अरबी दुनिया में मौलिद अन-नबवी (Mawlid an-Nabawi) भी कहा जाता है.

कौन है पैगंबर  मुहम्मद (P.B.U.H) 

Who Was Prophet Muhammed  (P.B.U.H): इस्लामिक मान्यता के अनुसार पैगम्बर मुहम्मद (P.B.U.H) इस सृष्ठी के सबसे अहम् इंसान है. वे सभी पैगम्बरों (अ.स.) में से आखिरी हैं और उनके बाद कोई पैगम्बर नहीं आएगा. पैगंबर मुहम्मद पूर्णता के प्रतीक हैं.