Kharchi Puja 2024 Wishes: खर्ची पूजा की इन हिंदी WhatsApp Stickers, GIF Greetings, Photo SMS, Wallpapers के जरिए दें शुभकामनाएं
खर्ची पूजा एक ऐसा पर्व है, जिसमें धरती के साथ-साथ 14 राजवंशीय देवताओं की पूजा की जाती है और इसकी उत्पत्ति आदिवासी मूल की है. हालांकि इसे आदिवासी और गैर-आदिवासी दोनों समुदाय के लोग हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं. इस अवसर पर आप इन शानदार हिंदी विशेज, वॉट्सऐप स्टिकर्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, फोटो एसएमएस और वॉलपेपर्स को भेजकर अपनों को शुभकामनाएं दे सकते हैं.
Kharchi Puja 2024 Wishes in Hindi: भारत के पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा (Tripura) में त्रिपुरी समुदाय (Tripuri Community) के लोग खर्ची पूजा (Kharchi Puja) के त्योहार को बहुत धूमधाम से मनाते हैं. इस साल खर्ची पूजा के पर्व को 14 जुलाई 2024 को मनाया जा रहा है. इस दिन राज्य की राजधानी अगरतला में स्थित त्रिपुरी समुदाय के राजवंशीय देवता सहित 14 देवताओं को समर्पित मंदिर में विशेष पूजा का आयोजन किया जाता है. इस पर्व को जुलाई महीने में अमावस्या के 8वें दिन मनाया जाता है. खर्ची का अर्थ है- ‘पृथ्वी’ और यह ‘ख्या’ शब्द से लिया गया है. यह ‘खर’ शब्द से भी लिया गया है, जिसका मतलब है ‘पाप’ और ‘ची’ जिसका अर्थ है ‘सफाई’, इसलिए यह एक ऐसा पर्व है, जिसमें धरती की सफाई की जाती है.
खर्ची पूजा एक ऐसा पर्व है, जिसमें धरती के साथ-साथ 14 राजवंशीय देवताओं की पूजा की जाती है और इसकी उत्पत्ति आदिवासी मूल की है. हालांकि इसे आदिवासी और गैर-आदिवासी दोनों समुदाय के लोग हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं. इस अवसर पर आप इन शानदार हिंदी विशेज, वॉट्सऐप स्टिकर्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, फोटो एसएमएस और वॉलपेपर्स को भेजकर अपनों को शुभकामनाएं दे सकते हैं.