Jashne Eid Milad Un Nabi Quotes in urdu: ईद-मिलाद-उन-नबी मुबारक! अपनों को भेजें उर्दू के ये शानदार Photo Wishes, WhatApp Stickers, Messages और GIF Greetings
पैगंबर मोहम्मद का पूरा नाम पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम है. ईद-ए-मिलाद-उन-नबी पर पैगंबर मोहम्मद के जीवन और उनकी शिक्षाओं को याद किया जाता है. इसके साथ ही इस अवसर पर आप जश्न ए मिलाद उन नबी के इन उर्दू कोट्स, फोटो विशेज, वॉट्सऐप स्टिकर्स, मैसेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स के जरिए उर्दू में अपनों को मुबारकबाद दे सकते हैं.
Jashne Eid Milad Un Nabi Quotes in urdu: इस्लाम धर्म में रबी-उल-अव्वल (Rabi-ul-Awal) महीने का खास महत्व बताया जाता है, जो कि इस्लामिक चंद्र कैलेंडर का तीसरा महीना है. ऐसी मान्यता है कि इस महीने की 12 तारीख को पैगंबर मोहम्मद साहब (Prophet Mohammed Saheb) का जन्म हुआ था, इसलिए इस दिन उनके जन्मोत्सव के तौर पर ईद-ए-मिलाद-उन-नबी (Eid-Mild-un-Nabi) का त्योहार मनाया जाता है. इस साल भारत में रबी-उल-अव्वल का चांद 4 सितंबर 2024 को नजर आया था, जिसके हिसाब से 16 सितंबर 2024 को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का त्योहार मनाया जा रहा है. एक तरफ जहां रबी-उल-अव्वल की 12 तारीख को पैंगबर मोहम्मद साहब का जन्मदिवस मनाया जाता है तो वहीं दूसरी तरफ यह भी कहा जाता है कि इसी दिन उनका निधन भी हुआ था, इसलिए कई लोग इस दिन को शोक के रूप में भी मनाते हैं.
मान्यता है कि 571 ई में पैगंबर मोहम्मद का जन्म सऊदी अरब के मक्का शहर में हुआ था. उनका पूरा नाम पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम है. ईद-ए-मिलाद-उन-नबी पर पैगंबर मोहम्मद के जीवन और उनकी शिक्षाओं को याद किया जाता है. इसके साथ ही इस अवसर पर आप जश्न ए मिलाद उन नबी के इन उर्दू कोट्स, फोटो विशेज, वॉट्सऐप स्टिकर्स, मैसेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स के जरिए उर्दू में अपनों को मुबारकबाद दे सकते हैं. यह भी पढ़ें: Eid Milad-Un-Nabi 2024 Messages: ईद-मिलाद-उन-नबी मुबारक! प्रियजनों संग शेयर करें ये हिंदी Shayaris, WhatsApp Wishes, Facebook Greetings और Photo SMS
कहा जाता है कि पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्म से पहले लोग अज्ञानता और अंधकार की स्थिति में जी रहे थे. लोग अल्लाह के मार्ग से भटक रहे थे, ऐसे में अल्लाह ने पैगंबर मोहम्मद साहब को अपना संदेशवाहक बनाकर धरती पर भेजा. ऐसी मान्यता है कि पैगंबर मोहम्मद इस धरती पर अपने साथ सत्य का संदेश, अल्लाह का संदेश और उनकी एकता का संदेश लेकर आए, जिससे लोगों को ज्ञान के मार्ग पर जाने के साथ ही सही और गलत के बीच अंतर को समझने में मदद मिली, इसलिए मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा मनाए जाने वाले त्योहारों में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के त्योहार का विशेष महत्व बताया जाता है.