International Yoga Day 2024 Greetings: हैप्पी इंटरनेशनल योगा डे! शेयर करें ये शानदार WhatsApp Stickers, HD Images, Wallpapers और Photo Messages
21 जून 2015 को पहले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर लाखों लोगों ने सामूहिक रूप से योगाभ्यास किया. भारत में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन नई दिल्ली के राजपथ पर हुआ था, जिसमें 35000 से अधिक लोग शामिल हुए थे. इस साल 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. ऐसे में आप इन शानदार ग्रीटिंग्स, वॉट्सऐप स्टिकर्स, एचडी इमेजेस, वॉलपेपर्स और फोटो मैसेजेस को शेयर कर अपनों से हैप्पी इंटरनेशनल योगा डे कह सकते हैं.
International Yoga Day 2024 Greetings in Hindi: योग (Yoga) के मामले में भारत विश्व गुरु है, क्योंकि भारत ने ही योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है और योग के जरिए सांस्कृतिक एकता को बढ़ावा दिया है. बेशक योग शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है, जो शरीर को रोगमुक्त रखने के साथ ही तन को ताजगी और मन को शांति प्रदान करता है. योग के महत्व, फायदे और इसके प्रति जागरूकता फैलाने के लिए हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस यानी इंटरनेशनल योगा डे (International Yoga Day) मनाया जाता है. इस दिन दुनिया भर के लोग सामूहिक रूप से योगाभ्यास करते हैं, साथ ही इस दिन वैश्विक स्तर पर योग के अभ्यास को प्रोत्साहित किया जाता है. इस दिवस के इतिहास की बात करें तो 27 सितंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने अपने भाषण में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का प्रस्ताव रखा था, जिसके बाद 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इस प्रस्ताव को स्वीकृति देते हुए 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की घोषणा की. इस प्रस्ताव को 177 देशों का समर्थन मिला था.
संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा स्वीकृति मिलने के बाद पहली बार 21 जून 2015 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया था. इस दिन विश्व के लाखों लोगों ने सामूहिक रूप से योगाभ्यास किया. भारत में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन नई दिल्ली के राजपथ पर हुआ था, जिसमें 35000 से अधिक लोग शामिल हुए थे. इस साल 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. ऐसे में आप इन शानदार ग्रीटिंग्स, वॉट्सऐप स्टिकर्स, एचडी इमेजेस, वॉलपेपर्स और फोटो मैसेजेस को शेयर कर अपनों से हैप्पी इंटरनेशनल योगा डे कह सकते हैं.
1- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2024
2- योग दिवस की हार्दिक बधाई
3- हैप्पी इंटरनेशनल योगा डे
4- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं
5- इंटरनेशनल योगा डे
बहरहाल, योग दिवस मनाने के लिए 21 जून का ही दिन निर्धारित करने के पीछे एक खास वजह बताई जा रही है. दरअसल, 21 जून उत्तरी गोलार्ध में साल का सबसे लंबा दिन होता है, जिसे ग्रीष्म संक्रांति कहा जाता है. ग्रीष्म संक्रांति के बाद सूर्य दक्षिणायन में प्रवेश करता है, जिसे योग और अध्यात्म के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है. ऐसे में इस दिन को योग दिवस के रूप में मनाए जाने का फैसला लिया गया. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को हर साल एक खास थीम के साथ सेलिब्रेट किया जाता है. इस साल योग दिवस की थीम ‘महिला सशक्तिकरण के लिए योग’ है.